सैकड़ों कर्मचारियों ने ली चीनी सामान न लेने की शपथ

Font Size

 निस्वार्थ कदम संस्था का चीनी उत्पाद हटाओ अभियान

कई कंपनियों के कर्मी हुए शामिल

गुरुग्राम : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन का पाकिस्तान की तरफ झुकाव भारत के हर वर्ग को नागवार गुजर रहा है। इसी के चलते अब सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न भारतीय कंपनियां व व्यापारिक संस्थान चाइना के सामान का बहिष्कार कर रही हैं। निस्वार्थ कदम संस्था की मुहिम में शामिल होते हुए अनेक भारतीय कंपनियों ने चाइना का कोई भी सामान न तो खरीदने और न ही बेचने की शपथ ली है।
बुधवार को निस्वार्थ कदम संस्था के कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पाद हटाओ-देश बचाओ अभियान के तहत विभिन्न कंपनियों में संपर्क किया  और अपील की गई कि जब चाइना आतंक जैसे मुद्दे पर भी पाकिस्तान के साथ खड़ा है तो ऐसे देश का विरोध हर भारतीय नागरिक को करना चाहिए और चीन का विरोध उसके उत्पादों का बहिष्कार करके कर सकते हैं। संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शामिल होते हुए फॉलकान फोर्स, आईएनए सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड व ऑर्डर टू प्रफ्यूम आदि कंपनियों ने यह फैसला किया कि वे जब तक चाइना आतंक का उत्पाद करने वाले देश पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा तब तक कंपनियों में किसी भी प्रकार का चीनी सामान नहीं खरीदा जाएगा।
इसके अलावा कंपनियों के २०० से अधिक कर्मचारियों ने भी यह शपथ ली कि वे भी चीन के किसी भी उत्पाद को नहीं नहीं खरीदेंगे। निस्वार्थ कदम के अध्यक्ष एवं फॉलकन फोर्स के सीईओ प्रमोद राघव ने कहा कि हर भारतीय कंपनियों और उनके कर्मचारियों को यह तय करना होगा कि चीन जैसे देश का सामान खरीदने की बजाय जहां तक हो सके अपने देश में निर्मित सामान ही खरीदें। उन्होंने कहा कि चीन हर दिवाली पर हजारों करोड़ रुपए का सामान भारत में बेच देता है , लेकिन इस बार सभी सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न कंपनियां और हजारों लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है, जिससे चीन का आर्थिक रूप से तगड़ा झटका लगेगा। प्रमोद राघव के अनुसार  चीनी उत्पाद हटाओ-देश बचाओ अभियान दीवाली तक जारी रहेगा।
आईएनए सोलर एनर्जी कंपनी के अधिकारी मनोज कहना है कि जब तक चाइना के पाकिस्तान के साथ कुछ हित जुड़े हुए हैं तो भारत के लोगों  को भी यह दिखा देना चाहिए कि चाइना को पाकिस्तान की बजाय भारत से जुड़े रहने से ज्यादा फायदा है। उन्होंने कहा कि चीन को यह बताने का वक्त है कि भारत के लोग अब उसके द्वारा अपनाए जा रहे दोगले व्यवहार को सहन नहीं करेंगे। इसके अलावा आर्डर टू प्रफू्यूम के अमित नारंग ने कहा कि चाइना जब तक आतंकवाद के साथ है, हम उसके साथ किसी भी तरह से नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि हमने उसके उत्पादों का बहिष्कार किया है। निस्वार्थ कदम के पदाधिकारी अरविंद ने बताया कि यह अभियान दीवाली तक चलाया जाएगा।

You cannot copy content of this page