मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह में समरसता उत्सव का आयोजन
यूनुस अलवी
मेवात : शनिवार को मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह में समरसता उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें गरीब व जरूरत मंद लोगों को कंबल व गर्म कपड़े बांटे गए। हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एंव विधायक रहीश खान ने उत्सव में हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एंव विधायक रहीश खान ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
चेयरमैन ने संस्था के इस मानवीय कदम की जमकर तारीफ की और कहा कि सभी लोग अपने आस पास रह रहे लोगों की मदद करें व गरीब लोगों को गर्म कपड़े मुहैया करायें। विधायक ने कहा कि सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेने से इंसान को शांति मिलती है। लोगों को सामाजिक कार्यो में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। समाजसेवा से बढक़र बडा काम नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी तरक्की के पीछे समाज का हाथ होता है, इसलिए हमें भी समाज के विकास में योगदान देना चाहिए। हर व्यक्ति को अपनी क्षमता, योग्यता, जज्बा के मुताबिक जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में कार्इे कसर नहीं छोडनी चाहिए क्योंकि शिक्षा के बगैर इंसान अंधा और बहेरा है। अगर जिंदगी में तरक्की करनी है तो शिक्षा को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना होगा।
इस मौके पर हरियाणा भाजपा अलोक दीप, सरला जी समाजसेविका, डाकटर सोनिया वाई एम सी ए, पंकज मित्तल यूजीसी, सुरेन्द्र प्रताप आर्य मेवात भाजपा अध्यक्ष, सुरेश बघेल मंडल अध्यक्ष, निर्मला सरपंच सौंख, अजय गौड चेयरमैन भूमि सुधार, मौलाना खालिद सदस्य हरियाणा वक्फ बोर्ड, प्रोफ मुमताज अहमद पल्ला कालेज, फारूख सरपंच पल्ला, हनीफ सरपंच फिरोजपुर नमक, नीरा तोमर, निर्मला बैरागी प्रदेश अध्यक्ष महिला मौर्चा, ममता चौहान प्रभारी नूंह, अजय कंसल, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।