Font Size
: राज्यसभा की देश को कोई जरूरत नहीं, इन सदस्यों की वजह से देश पर आर्थिक बोझ पड रहा है : सैनी
यूनुस अलवी
मेवात: कुरूक्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि देश को राज्य सभा की कोई जरूरत नहीं है, इसे तुरंत बरखास्त कर देना चाहिऐ। राज्य सभा के सदस्यों की वजह से देश पर हर वर्ष अरबों रूपये का अािर्थक बोझ पड रहा है। राज्य सभा के सदस्यों पर होने वाले खर्च को बचाकर देश की तरक्की में लगाया जा सकता है। सांसद सैनी शनिवार को पुन्हाना खंड के गांव शाहचौखा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मौजूद लोागें को संबोधित रहे थे।
सैनी ने कहा कि आरक्षण के हकदारों को हरियाणा में शत-प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाना ही उसका मकसद है। लेकिन आज तो उलट ही हो रहा है सरकार चलाने वाले ही आज आरक्षण मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर उनकी सोच है कि राज्यसभा की देश को कोई जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि समाज और देश में लोकतंत्र और आम आदमी के अधिकारों को बचाने के लिए ही लोकतंत्र सुरक्षा मंच बनाया गया है और यह अपना काम अच्छी तरह कर रहा है। किसी को इस मंच की कार्यशैली से डर है तो वे बेशक अपना काम बदल लें मगर मंच के कार्यकत्र्ता अपना काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें डराने की जरूरत नहीं है। हम अपना काम कर रहे हैं और देश को तोडऩे की बजाए सबको जोडऩे की बात कर रहे हैं। इस मौके पर लोकतंत्र सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष धीरज सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनवर खान इंजीनियर, धर्मसिंह आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल माथुर, जैकम खान मेवली, इरफान रहना समेत सैंकड़ों अन्य लोग मौजूद रहे।