प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 : एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम में शामिल हुऐ महशूर पहलवान धर्मपाल

Font Size

: नासीर का पहला मैच 14 को, भिड़ेंगे विदेशी पहलवान से

यूनुस अलवी 

 
प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 : एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम में शामिल हुऐ महशूर पहलवान धर्मपाल 2मेवात : मेवात के महशूर पहलवान नासिर हुसैन को प्रो रेसलिंग लीग सीजन के लिए एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम के मालिक पहलवान धर्मपाल राठी ने शामिल किया है। राठी ने कुछ दिन पहले हथीन के रूपडाका गांव में आयोजित एक दंगल में नासिर को अपनी टीम में शामिल करने का भरोसा दिया था। मेवात के लोगों ने पहलवान धर्मपाल राठी का धन्यवाद किया है।
 
     एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम के मालिक पहलवान धर्मपाल राठी ने बताया कि दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में लीग मैच के दौरान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह, प्रो रेसलिंग लीग के संस्थापक व प्रोमोटर कार्तिकेय शर्मा ने उनकी तथा एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम के सह मालिक महेश कुमार की मौजूदगी में नासिर पहलवाल को 92 किलोग्राम भार वर्ग में प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 में आगे के मैचों में पंजाब टीम की ओर से खेलाने का फैसला किया गया।

 

नासीर का पहला मैच 14 को, भिड़ेंगे विदेशी पहलवान से

 
एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम के मालिक पहलवान धर्मपाल राठी ने बताया कि नासिर हुसैन अब 14 जनवरी को दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में खेले जाने वाले मैच में पंजाब टीम की ओर से 92 किलोग्राम भार वर्ग में वीर मराठा के विदेशी पहलवान जॉर्जी कितोव से भिड़ेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि नासीर हुसैन पंजाब टीम को जीत दिलाने में कामयाब होंगे और आगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा।
 
इधर नासीर हुसैन को प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 में एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम में शामिल किए जाने पर मेवात वासियों में खुशी की लहर दौर गई और सभी ने प्रो रेसलिंग लीग के असली दंगल में नासिर हुसैन के अच्छे प्रदर्शन की दुआएं मांगी। मालूम हो कि एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम के प्रधान पहलवान धर्मपाल राठी मेवात के तावड़ू से हैं और उन्होंने मेवात से सटे हथीन, पलवल जिला में आने वाले उटावड गांव में आयोजित दो दिवसीय विशाल दंगल में मेवात की जनता से यह वादा किया था कि वो नासीर हुसैन को प्रो रेसलिंग लीग 3 में खेलने का मौका देंगे और उन्होंने जनता से किया अपना वादा पूरा किया। 

You cannot copy content of this page