गौ हत्या व गो तस्करी रोकने के लिए 28 जनवरी को होगी महापंचायत

Font Size

इलाके के पंच, सरपंच, चौधरी, राजनेता व प्रमुख लोगों के साथ की बैठक

महापंचायत के लिए किया आमंत्रित 

 

यूनुस अलवी

मेवात : मेवात इलाके में गौ हत्या, गौ तस्करी, टटलू बाजी जैसी बुराइयों पर रोक लगाने को लेकर आगामी 28 जनवरी को 10:00 बजे सभी राजनीतिक पार्टी, उलेमा संत, सामाजिक संगठनों की एक महापंचायत आयोजित की जाएगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को आमंत्रित करने के लिए सामाजिक संस्था मेवात विकास सभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पुनहाना के BPO कार्यालय में इलाके के पंच सरपंच चौधरी, राजनेता और प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर महापंचायत के लिए न्योता दिया। इस मोके पर लोगों ने महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा शिरकत करने का आश्वासन दिया।

मेवात विकास सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर मोहम्मद पाडला ने बताया कि गौ हत्या, गौ तस्करी और टटलू बाजी जैसे बुराइयों को लेकर मेवात दूसरे राज्यों में बदनाम हो रही है जबकि यह गलत काम करने वाले चंद ही लोग हैं । ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गौ हत्या और गौ तस्करी को लेकर बदनाम मेवात से दूसरे इलाकों में मेवात के प्रति एक नफरत पैदा हो रही है इसी नफरत के चलते जुनेद और पहलू जैसे एक दर्जन से अधिक लोगों की दूसरे इलाकों में हत्या की जा चुकी है। अब तो दूसरे इलाकों में रोजगार शिक्षा के लिए जाने वाले लोगों में भी दहशत बनी हुई है।

 

उन्होंने बताया कि गौ हत्या गौ तस्करी एक सामाजिक बुराई है इस पर रोक लगाना जरूरी है। इस मौके पर अख्तर हुसैन काटपुरी, पंचायत समिति के चेयरमैन ईरशायद, 22सी के चौधरी घुड़चढ़ी, कांग्रेस प्रदेश सचिव साहब खान पटवारी और जिला पार्षद तारीफ खुर्शीद सहित काफी प्रमुख लोगों ने अपने विचार रखे और महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया।

बैठक में पंचायत समिति के चेयरमैन इरशाद , मेवात विकास सभा अध्यक्ष सलामुद्दीन, अख्तर हुसैन चनैनी, अख्तर हुसैन काटपुरी, घुड़चढ़ी चौधरी सिरौली, साहब का पटवारी, एडवोकेट लियाकत अली, जंगशेर, पूर्व जिला पार्षद अल्ताफ आली, मास्टर  हसीन, मास्टर सहून, मास्टर शब्बीर सहित कई लोग मौजूद थे
 
  

You cannot copy content of this page