तीन तलाक देने वाले नहीं, बिना तलाक के छोडने वालो पर भी कानून बने : कैप्टन अजय यादव

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात : तीन तलाक पर बात करने वालों को उनके बारे में भी सोचना चाहिए जो बिना तलाके ही अपनी पत्नि को छोडे हुए है। ऐसे लोगों को मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी नही है ,बल्कि वो लोग उनके  हंसते-खेलते हुए परिवार को बर्बाद करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। उक्त बातें हरियाणा के पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव ने कस्बा पिनगवां के पास डूंगेजा गांव में लोगों से बातचीत के दोरान कही। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में घोटालाओं की बाढ आई हुई है।
 
कहीं गंगा के नाम पर तो कहीं गीता के नाम पर भाजपा घोटाला करने में लगी हुई है। कप्तान अजय सिंह यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बनारस गये तो उन्होंने कहा कि मुझे गंगा मैया ने बुलाया है,वो कहना चाहते है कि क्या गंगा मैया में 12 हजार करोड़ खर्च करने पर भी आज ऐसी ही स्थिति गंगा मैया की क्यों है,जिससे आज भी गंगा मैया साफ नजर नही आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता धर्म की आड़ में भी घोटाला करने में लगे हुए है पांच सौ रूपये की गीता की किताब को 38 हजार रूपये में खरीदा जा रहा है।
 
कप्तान अजय सिंह यादव ने गुडगांव लोकसभा सांसद राव इन्द्रजीत पर हमला करते हुए कहा कि चुनावों से पहले मेवात व रेवाड़ी की जनता से जो झुठे वादे किए गये थे वो आज तक पूरे होने तो दूर की बात है,बल्कि यहां से सांसद बनने के बाद लोगों को धन्यवाद करने भी नही आ पाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले रेल की सिटी बजाने की ताल ठोक कर बात करने वाले सांसद आज तक रेल की पटरी भी नही बिछवा पाए हैं। कप्तान सिंह ने कहा कि आज आपको विश्वास दिलाकर जा रहा हूं अगर आप लोगों का प्यार व साथ रहा तो मेवात में रेल की सिटी कप्तान अजय सिंह यादव ही बजवाऐंगे। इस मौके पर कांग्रेस के नेता अमन अहमद,शकूर पूर्व चेयरमैन,मुबारिक मलिक,यहुदा खान सहित काफी कांग्रेसी नेता मोजूद थे।

You cannot copy content of this page