सी. डी. इंटरनेशनल स्कूल में 300 कंप्यूटर की नवनिर्मित डिजिटल एग्जामिनेशन लैब का उद्घाटन

Font Size

डिजिटल रूप से साक्षर बनाना पीएम मोदी  की ” डिजिटल इंडिया” का परम लक्ष्य : पवन जिंदल 

सी. डी. इंटरनेशनल स्कूल में 300 कंप्यूटर की नवनिर्मित डिजिटल एग्जामिनेशन लैब का उद्घाटन 2गुरुग्राम : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सहसंघचालक पवन जिंदल ने शुक्रवार को सी. डी. इंटरनेशनल स्कूल में नवनिर्मित300 कंप्यूटर की लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया | हर परिवार में एक व्यक्ति को डिजिटल रूप से साक्षर में बनाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की ” डिजिटल इंडिया” की दृष्टि का अभिन्न घटकों में से एक है ।

डिजिटल साक्षरता अभियान या राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन  योजना देश भर में 52.5 लाख लोगों के लिए प्रशिक्षण देने के लिए तैयार की गई है, जिसमे देश भर में सभी राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों में स्कूल व कॉलेजों को “इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी” से पारी पूर्ण करना है |

सी. डी. ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स जिसका उद्देश्य सशक्‍त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था को एक डिजिटल रूप देना है | जिसमे ये संकल्प लिया गया है कि नए विचारो द्वारा डिजिटल शक्ति देकर भारत को और आगे बढ़ाना है|

उद्घाटन सम्हारो में प्रवीन त्यागी ( रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ),स्कूल के चेयरमैन राव रामपाल, डॉयरेक्टर यशपाल यादव, चेयरपर्सन रेखा यादव, ट्रैफिक इन्चार्ज, सतेंदर सिंह यादव, परशुराम बीओ, प्रिंसिपल राजबाला यादव (स्केटर -71 ब्रांच)  व प्रिंसिपल हेमन्त त्यागी ( मारुती कुंज , ब्रांच ) समेत अध्यापको में विवेक यादव ( एग्जामिनेशन हेड ),विजय कुंवर, संदीप , सुशील लाम्बा मौजूद थे|

पवन जिंदल ने सी. डी. ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स को आशीर्वाद देते हुए कहा की यशपाल यादव और उनके परिवार का शिक्षा के छेत्र में 20 साल से भी ज्यादा का योगदान रहा है और आगे भी ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करते रहे |

डॉयरेक्टर यशपाल यादव ने बतया की क्‍वालिटी ऑफ एजुकेशन में हम टेक्‍नोलॉजी का भरपूर उपयोग करना चाहते हैं। बच्चो का एग्जाम पेन और पेपर के बिना हे लिया जाएगा जिससे पर्वावरण को भी शुराख्शित रखा जा सकता है | भारत को डिजिटल इंडिया बनाने में यहे एक म्हेतव्पूर्ण कदम के रूप में देखा जा सकता है|

पूरी लैब को ऑय फ्रेंडली स्मार्ट LED स्क्रीन और वातानुकूल बनाया है| | पैरेंट एप्लीकेशन , होमवर्क अपडेट मेसेज के द्वारा और स्कूल बसों में GPS की सुविधा पहेले से ही स्कूल में उपलभध है |

You cannot copy content of this page