कैंप में मौके पर ही प्रोपर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा
गुरूग्राम, 22 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए शनिवार, 23 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से जोन-2 क्षेत्र के सैक्टर-21 स्थित सूर्य विहार सोसायटी तथा सैक्टर-17 स्थित हाऊसिंग बोर्ड झंडेवाला पार्क में प्रोपर्टी टैक्स कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए जोनल टैक्सेशन ऑफिसर समीर श्रीवास्तव ने बताया कि कैंप में मौके पर ही प्रोपर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा रहेगी, ताकि नागरिकों का समय बच सके। उन्होंने बताया कि कैंपों के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9213911903 तथा 9899330377 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा वित्त वर्ष 2017-18 के संपत्तिकर की अदायगी पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस छूट का लाभ केवल 31 दिसम्बर तक ही प्राप्त किया जा सकता है। देय संपत्तिकर से संबंधित पूरी जानकारी नगर निगम की वैबसाईट www.mcg.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि संपत्तिकर बिल में वर्ष 2017-18 के संपत्तिकर में पहले से ही 10 प्रतिशत की छूट कम करके राशि दर्शाई हुई है। उन्होंने संपत्ति मालिकों से आह्वान किया कि वे 31 दिसम्बर से पहले संपत्तिकर का भुगतान करें तथा छूट का लाभ लेने के साथ-साथ भविष्य में लगने वाली पैनल्टी और अन्य दंड प्रावधानों से बचें।
उन्होंने बताया कि संपत्तिकर का भुगतान करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम की वैबसाईट www.mcg.gov.in पर जाएं तथा प्रोपर्टी टैक्स आईकॉन पर क्लीक करके ‘टू सर्च एंड पे प्रोपर्टी टैक्स ऑनलाईन’ ऑप्शन पर जाकर अपने संपत्तिकर की अदायगी ऑनलाईन करें। इससे एक ओर जहां आपको नगर निगम कार्यालय नहीं आना पड़ेगा साथ ही आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। संपत्तिकर का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, के्रडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। जो नागरिक ऑनलाईन भुगतान प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं रखते, वे उनके यहां लगने वाले प्रोपर्टी टैक्स कैंपों में प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी करें। इसके अलावा, नगर निगम गुरूग्राम के दोनों कार्यालयों, सी-1 इनफोसिटी, सैक्टर-34 तथा सिविल अस्पताल के सामने स्थित कार्यालय के नागरिक सुविधा केन्द्रों में जाकर संपत्तिकर का भुगतान कर सकते हैं। यहां पर 5000 रूपए तक नकद, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।