गोरखपुर : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सलमान खान द्वारा दिए गए बयान का विरोध किया है। उन्होंने इंडियन आर्मी की सराहना करते हुए कहा, ‘पहले हम इंडियन हैं, इसलिए सबसे पहले अपनी सरकार को को-ऑपरेट करना चाहिए। हमारी सरकार ने एक स्ट्रैटजी बनाई है, जिसका हमें सपोर्ट करना चाहिए। ‘ देश के वीरों को करना चाहिए सपोर्ट…
शनिवार को पीसी ज्वैलर्स के 66वें शोरूम का उद्घाटन करने से पहले रवीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें अपनी देश, सरकार और वीरों का सपोर्ट करना चाहिए। अगर मैं फिल्मों में नहीं होती तो पुलिस में इंस्पेक्टर या सेना में जवान होती। मैंने पायलट का एग्जाम पास किया, लेकिन उसके आगे नहीं बढ़ पाई। इस दौरान रवीना ने कहा, ‘दस एक ऐसी फिल्म थी जो पूरी होती तो शायद उस फिल्म के लिए मुझे पहला नेशनल अवॉर्ड मिलता।’
इसके पहले मैं गोरखपुर कभी नहीं आई हूं, लेकिन यहां के लोगों के साथ उनका पूर्व का रिश्ता रहा है।’
मोदी के स्वच्छता अभियान का किया सपोर्ट
गांधी जयंती पर नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान का सपोर्ट करते हुए रवीना ने कहा, ‘आज की आजादी गांधी जी का गिफ्ट है। पीएम का यह अभियान काफी अच्छा है, लेकिन आज भी देश में कई ऐसे लोग हैं जो स्वच्छता को लेकर जागरूक नहीं हैं। पर्सनल हाइजीन के अलावा लोगों का एटीट्यूड ऐसा हो गया है कि अपने घर साफ करो, लेकिन पड़ोसी के घर या रास्ते में कूड़ा डाल दो। इससे कई तरह की बीमारियां और कमजोरी फैलती है। अगर आप अपना वातावरण साफ रखेंगे तो खुद भी स्वस्थ रहेंगे।