हरियाणा में छह आई ए एस व 17 एच सी एस अधिकारियों का तबादला

Font Size

सुभाष चौधरी /प्रधान संपादक 

चण्डीगढ, 30 अक्तूबर :  हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 6 आईएएस और 17 एचसीएस अधिकारियों के स्थानातंरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

        फरीदाबाद के उपायुक्त एवं फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त समीर पाल सरो को सूचना, जन संपर्क , भाषा एवं ग्रीवेंस विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है।

        खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव संजय जून को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा विकास एवं पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक और विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा हैं।

        सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक और विशेष सचिव संजीव वर्मा को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का निदेशक और खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का विशेष सचिव तथा कान्फैड के प्रबन्ध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

        विकास एवं पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक तथा विकास एवं पंचायत विभाग के विशेष सचिव अशोक कुमार मीणा को औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग का निदेशक व अतिरिक्त सचिव तथा हरियाणा कौशल विकास मिशन का मिशन निदेशक नियुक्त किया है।

        रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार को फरीदाबाद का उपायुक्त लगाया गया है।

        औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग के निदेशक तथा अतिरिक्त सचिव और हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त सचिव तथा कान्फैड के प्रबन्ध निदेशक यश गर्ग को रोहतक का उपायुक्त लगाया गया है।

        झज्जर के अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा झज्जर आरटीए के सचिव नरेश कुमार को गुरुग्राम का अतिरिक्त श्रम आयुक्त लगाया गया है।

        अम्बाला सिविल डिफैंस के संयुक्त नियंत्रक सुशील सारवान को झज्जर काअतिरिक्त उपायुक्त एवं डीआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा झज्जर आरटीए के सचिव लगाया गया है।

        सकेण्डरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव विरेन्द्र सिंह हुड्डा को रोहतक हुडा का प्रशासक लगाया गया है।

        अम्बाला की नगराधीश प्रतिमा चौधरी को अम्बाला सिविल डिफैंस का संयुक्त नियंत्रक लगाया गया है।

        श्रीमाता शीतला देवी श्राइन बोर्ड, गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ठ को थानेसर का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) एवं अतिरिक्त कलैक्टर लगाया गया है।

        फरीदाबाद हुडा के सम्पदा अधिकारी महावीर प्रसाद को जींद का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) एवं अतिरिक्त कलैक्टर लगाया गया है।

        जींद के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) एवं अतिरिक्त कलैक्टर विरेन्द्र सिंह सहरावत को अम्बाला का नागराधीश लगाया गया है।

        इन्द्री की उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) मनीषा शर्मा को गुरुग्राम का नगराधीश नियुक्त किया गया है।

        रोहतक चक्कबंदी विभाग के संयुक्त निदेशक और रोहतक हुडा के सम्पदा अधिकारी अमित कुमार को ऐलनाबाद का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

        गुरुग्राम हुडा-2 के सम्पदा अधिकारी विवेक कालिया को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा पटोदी का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

        झज्जर के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) प्रदीप कुमार-2 को इन्द्री का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

        गुरुग्राम के नगराधीश रोहित यादव को झज्जर का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

        ऐलनाबाद के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) बिजेन्द्र हुड्डा को यमुनानगर का नगराधीश लगाया गया है।

        पीजीआईएमएस रोहतक की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) गायत्री अहलावत को फतेहाबाद का नगराधीश लगाया गया है।

        पटौदी के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) रविंद्र यादव को कोसली का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है।

        करनाल की नगराधीश अनुपमा मलिक को भिवानी का नगराधीश लगाया गया है।

        नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही ईशा कम्बोज को करनाल का नगराधीश लगाया गया है।

हरियाणा में छह आई ए एस व 17 एच सी एस अधिकारियों का तबादला 2हरियाणा में छह आई ए एस व 17 एच सी एस अधिकारियों का तबादला 3

You cannot copy content of this page