मीडिया में आई खबर से जागा सीएम विंडो, दिये दुबारा जांच के आदेश

Font Size

: बिना पोलिसी के प्रिंसिपल बनी निर्मल जैन मामले को सीएम ऑफिस ने डीसी को दिया दोबारा जांच के आदेश

यूनुस अलवी

 
 मीडिया में आई खबर से जागा सीएम विंडो, दिये दुबारा जांच के आदेश 2मेवात:  मेवात मॉडल स्कूल्स सोसाईटी नूंह द्वारा बिना पॉलिसी के पीजीटी अध्यापिका निर्मल जैन को प्रिंसिपल बनाने की शिकायत को बिना गहराई के जांच किऐ ही दफतर दाखिल किए जाने पर मुख्यमंत्री के सीएम विंडो कार्यालय ने शिकायत को रिऑपन करते हुऐ मेवात के डीसी को दुबारा से जांच कराने के आदेश दिऐ हैं। मुख्यमंत्री की सीएमएसएमबी द्वारा शिकायतकर्ता को एसएमएस द्वारा भेजे गऐ संदेश से इसकी जानकारी दी है। वहीं सीएम विंडो की वेबसाईट पर भी जांच को रिऑपन करने की सुचना उपलब्ध कराई हुई है।
     आप को बता दें कि बिना पोलिसी के पीजीटी अध्यापिका निर्मण जैन को मार्च 2016 में प्रमोशन प्रिंसिपल बना कर खानपुरघाटी स्थित मेवात मॉडल गर्ल स्कूल में निुयक्त कर दिया था। नूंह निवासी आरटीआई कार्यकर्ता कविता जैन पत्नि रविंद्र जैन ने निर्मल जैन की नियुक्ति के बारे में आरटीआई से जानकारी मांगी तो इसका खुलासा हुआ की जब उसे प्रमोट किया गया था तो मेवात मॉडल स्कूलस सोसायटी में कोई पोलिसी की नहीं थी। कविता जैन ने इसकी सीएम विंडो में शिकायत लगाई थी जिसको मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था।
    आरटीआई कार्यकर्ता कविता जैन ने बताया कि मेवात मॉडल स्कूल सोसायटी ने निर्मल जैन को बतौर पीजीटी इकौनोमिक्स नियुक्त किया गया था। मेवात मॉडल स्कूल्स सोसाईटी नूंह द्वारा आरटीआई के जवाब में दिनांक 31 जुलाई 2017 को पत्र क्रमांक 1024 द्वारा भेजे गऐ जवाब के बिंदु संख्या नंबर 5 पर साफ-साफ अंकित था कि ‘‘जिस समय निर्मल जैन को प्राचार्य के पद पर पदोन्नत किया गया उस समय मेवात मॉडल स्कूलों में प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत के संबंधित कोई पॉलिसी नहीं थी। शिकायतकर्ता ने सवाल उठाया था की जब कोई पॉलिसी ही नहीं थी तो फिर नियमों को ताक पर रखकर एक पीजीटी को कैसे प्रिसिपल बना दिया गया।
   शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होने इसबारे में मुख्यमंत्री को सीएम विंडों के माध्यम से जांच और कार्रवाई के बारे में शिकायत भेजी थी। लेकिन जांचकर्ताओं ने सभी नियम और सबूतों को दरकिनार करते हुऐ उनकी शिकायत को दफ्तर दाखिल कर दिया था। मीडिया के इस मामले को प्रमुखता से उठाए जाने पर ही सीएम ने इस मामले की फिर से जांच कराने के आदेश दिये हैं। कविता जैन का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय की सीएमएसएमबी ब्रांच द्वारा मुझे एसएमएस द्वारा भेजे गऐ संदेश में कहा गया है कि आप की शिकायत को रिऑपन कर दिया गया है और इसकी जांच मेवात के डीसी से दुबारा कराने के आदेश दिये गये हैं।
  शिकायतकर्ता कविता जैन ने जहां मीडिया का धन्यवाद किया है वहीं उन्होने मुख्यमंत्री द्वारा उनकी शिकायत पर संज्ञान लेने पर भरोसा जताया है कि अब शायद उनको इनसाफ मिल सकेगा। उनहोने कहा कि इसबार अगर प्रशासन ने जांच में कोई कमी या लापरवाही बरती तो वह फिर मजबूर होकर इस मामले को हाईकोर्ट या फिर लोकायुक्त में ले जाने को मजबूर होगी।
 मीडिया में आई खबर से जागा सीएम विंडो, दिये दुबारा जांच के आदेश 3

You cannot copy content of this page