अनाज मंडी स्थित किसान विश्राम गृह में खुलेगा सोहना उपमंडल कार्यालय

Font Size

गुरुग्राम, 13 अक्टूबर। सोहना उपमंडल के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम दक्षिणी का कार्यालय सोमवार, 16 अक्टूबर से सोहना की अनाज मंडी स्थित किसान विश्राम गृह में खोला जा रहा है। गुरुग्राम, 13 अक्टूबर। सोहना उपमंडल के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम दक्षिणी का कार्यालय सोमवार, 16 अक्टूबर से सोहना की अनाज मंडी स्थित किसान विश्राम गृह में खोला जा रहा है। 
इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुग्राम दक्षिणी के एसडीएम सतीश यादव ने बताया कि सोहना उपमंडल के लोगों को अपने काम के लिए गुरुग्राम तक चलकर आना पड़ता था लेकिन अब उन्हें यह सुविधा उनके घर-द्वार के निकट ही मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय में ई-दिशा जैसे ड्राइविंग लाइसैंस व आरसी आदि का काम छोडक़र बाकि सभी सरकारी काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोहना के स्थानीय निवासियों द्वारा एसडीएम कार्यालय वहीं खुलवाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे अब अमलीजामा पहना दिया गया है। उन्होंने सोहनावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे एसडीएम कार्यालय में आकर अपने सरकारी काम के लिए कभी भी उनसे मिलने के लिए आ सकते हैं। 

You cannot copy content of this page