Font Size
यूनुस अलवी
मेवात :शिक्षा विभाग और सरकार द्वारा स्कूल मैनेजमेंट कमेठी (एसएमसी)बनाने का मकसद नाकारा साबित हो रहा है। स्कूल के अध्यापक ही एसएमसी का नाजायज फायदा उठाकर लाखों रूपये के गोलमाल करने के मामले सामने आ रहे है। वरिष्ट माध्यमिक स्कूल जहटाना के अध्यापक पर एसएमसी के कुछ सदस्यों ने फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाते हुऐ स्कूल के प्रिंसिपल से कानूनी और विभागीय कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रिंसिपल ने मामले की दो दिन में जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
गांव जहटाना निवासी सलीम और शकील अहमद ने बताया कि वे गांव के वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय जहटाना की एसएमसी कमेठी के सदस्य हैं। गांव के अध्यापक हंसराज 25 दिसंबर 2016 से अगस्त 2017 तक स्कूल के इंचार्ज रहे हैं। स्कूल के इंचार्ज हंसराज ने अप्रैल 2017 से सितंबर 2017 तक करीब 24 प्रस्ताव पास किये। एसएमसी के पारित किऐ गऐ अधिक्तर प्रस्तावों पर कमेठी के सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर हैं। इन फर्जी प्रस्ताव के माध्यम से तत्कालीन इंचार्ज हंसराज ने तीन-चार लाख रूपये निकाल लिए।
एसएमसी कमेठी सदस्य सलीम और शकील अहमद ने बताया कि वे एक पढे लिखे युवा हैं। वहीं स्कूल के अध्यापक हंस राज ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 24 प्रस्ताव पारित किए हैं। प्रस्तावों के माध्यम से करीब तीन चार रूपये फर्जी तरीके से निकाल कर उनको खुर्द-बुर्द कर दिया है। उन्होने बताया कि बहुत से ऐसे कार्यो के नाम पैसे निकाले गऐ हैं जिनका मौके पर काम ही हीं हुआ है। वहीं स्कूल में स्टेश्ररी जो खरीदी गई है वह भी घटिया किस्म की खरीदी गई है। उन्होने बताया कि करीब 14 प्रस्तावों की तो उनहोने फोटो कोपी ले ली लेकिन जब अध्यापक को पता चला तो उन्होने रजिस्ट्रर ही उनसे छीन लिया।
सातवीं कक्षा में पढने वाले छात्र अरबाज खान ने बताया कि उनको किताबें रखने के लिऐ जो बेग दिये गऐ वे दूसरे दिन ही फट गऐ। केवल उसके ही नहीं बल्कि अधिक्तर बच्चों के बेग फट गऐ। उनको मजबूरी में दूसरे बेग बाजार से खरीदकर लाने पडे।
एसएमसी के प्रस्तावों से निकाले गऐ पैसों की जानकारी
प्रस्ताव रूपये कार्य का नाम
25 9900 दरवाजों की मरम्त
26 9850 ग्राऊंड में मिटटी डलवाने
27 9800 टोयलेट मरम्मत
28 70000 स्टेश्ररी सामान
29 28000 डेस्कों की मरम्मत
31 1,14000 शौचालयों का निर्माण
32 7000 शौचालय मरम्मत
33 5000 15 अगस्त की तैयारियों का खर्चा
34 9600 स्कूल ग्राऊड लेवल
35 37000 15 पंखों के लिए
36 18,000 सांस्कृतिक सांउड सिस्टम
37 7000 स्कूल सजावट
38 5000 15 अगस्त प्रोग्राम
39 7000 राशन का पतीला, पलटा
क्या कहते हैं प्रिंसिपल
स्कूल के प्रिसिपल जीवन लाल ने बताया कि उनको आज ही ग्रामीणों ने शिकायत की है। उसने कुछ दिन पहले स्कूल में ज्वाईन किया है। अभी तक स्कूल के इंचार्ज रहे हंस राज ने उसे स्कूल का पूरी तरह चार्ज भी नहीं सौंपा है। एसएमसी मैम्बरों द्वारा की गई शिकायत की वह दो दिन में जांच कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज देगें।