मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैशलेश मेडिकल सुविधा जैसे अनेक प्रोत्साहनों की घोषणा की

Font Size

चंडीगढ़, 18 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्मचारियों के लिए समान कार्य-समान वेतन, कैशलेश मेडिकल सुविधा और नियमितीकरण नीति, 2011 के तहत सेवाओं को नियमित करने सहित अनेक प्रोत्साहनों की घोषणा की।  यह फैसले आज यहां हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित एक बैठक में लिए गए।

इस बैठक में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि कंवर सिंह यादव, प्रांतीय प्रधान, वीरेन्द्र ङ्क्षसह धनखड़, महासचिव, विश्वनाथ शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान, कुलभुषण शर्मा, मुख्य संगठनकर्ता, दिलबाग अहलावत, वित्त सचिव, नरेन्द्र धीमान, प्रांतीय महासचिव, बाल कुमार शर्मा, एचएसईवी के प्रांतीय महासचिव, सुशीला ढ़ाडा, एमपीएसडब्ल्यू, प्रदेश अध्यक्ष, परमजीत कौर, आंगनबाड़ी प्रधान, अशोक शर्मा, प्रांतीय महासचिव और महावीर पहलवान, प्रांतीय प्रवक्ता ने भाग लिया।  एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत लगे कर्मचारियों के लिए समान कार्य-समान वेतन नीति को लागू करेगी।

सरकार पहली नवम्बर, 2017 से कॉर्डिक एमरजेंसी, बे्रन हैमरेज, थर्ड स्टेज कैंसर और दुर्घटना जैसी जीवन के लिए घातक मामलों के लिए कैशलेश मेडिकल सुविधा भी लागू करेगी।  उन्होंने बताया कि नियमितीकरण नीति, 2011 के तहत कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। 

You cannot copy content of this page