बकरीद पर गाय की कुर्बानी ना दें : राष्ट्रीय मुस्लिम मंच

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात : आरएसएम द्वारा संचालित राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ठ्रीय संयोजक एंक मेेवात विकास अभिकरण के चेयरमैन खुरशीद राजाका ने मंगलवार को कस्बा पिनगवां में एक पत्रकार वार्ता में मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि कुर्बानी के त्योंहार बकरीद पर प्रतिबंधित पशु गाय की कुर्बानी से परहेज करें। वहीं उन्होने कहा कि गाय की हत्या करने पर वैसे ही कानून बना हुआ है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पहले से ही गोहत्या की रोक पर पाबंदी लगाने की मांग करता आ रहा है।
 
 खुर्शीद राजाका ने कहा कि तीन तलाक पर सुप्रिमकोर्ट द्वारा दिऐ गये फैंसले के बारे में गांव-गांव जाकर आरएसएस की शाखाओं की तरह शाखाऐं लगाकर लोगों को इससे जागरूक करेगा। खुरशीद राजाका ने कहा कि उलेमाओं ने भी कई बार गाय की कुर्बानी करने से मनाह फरयाया है। उन्होने कहा कि जिस कार्य के करने से किसी भी धर्म के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती हो उस कार्य से मुसलमानों को बचना चाहिऐ। 
 
   इस मौके पर मेवात भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देशवाल, पूर्व गृह राज्यमंत्री हसन मोहम्मद सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
बकरीद पर गाय की कुर्बानी ना दें : राष्ट्रीय मुस्लिम मंच 2

You cannot copy content of this page