जान लेवा हमला करने के आरोपी दो महिने से पुलिस की पकड़ से बहार

Font Size

: पीडित लोगों पर फैंसला करने का बना रहे हैं दवाब,

: फैंसला ना करने पर दे रहे हैं जान से मारने की धमकी

यूनुस अलवी

 
मेवात:    पुनहाना खंड के गांव में लहरवाडी में खालिद नाम के साथ जान लेवा हमला कर मारपीट करने के आरोपी करीब दो महीने से खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं आरोपी दबंग किस्म के हैं तो पीड़ित को फैसला कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से साठगांठ की हुई है दो महीना बीत जाने के बाद भी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
 
    गांव लहरवाडी निवासी खालिद ने बताया कि गत 28 जून को गांव के ही आमिर, हासिम, हकमुद्दीन, इस्माइल, गुलदीन, शौकीन, इसराइल, आबिद, जाहिद, अजरुद्दीन, आसिफ, मुस्तफा, जेकम, कसम, रसीद और शौकत सहित एक दर्जन लोगों ने उसके साथ जमकर पिटाई की थी। इस मारपीट में उसपर जानलेवा हमला किया था। मारपीट के समय उसको कई गंभीर चोटें आई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 427, 506, और 307 के तहत मामला दर्ज किया था लेकिन दो महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि कि आरोपियों के हौसले बुलंद हैं, खुलेआम उनको धमकी दे रहे हैं। मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं, मुकदमा वापस ना लेने की सूरत में जान से मारने और हाथ में तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर वह थाना प्रभारी, डीएसपी और एसपी से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे मजबूर होकर एसपी कार्यालय नंूंह में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का मजबूर होगें।

You cannot copy content of this page