Font Size
: दो अध्यापकों के सस्पेंड करने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के मामले पर बैठक
: प्रशासन के खिलाफ लोगों में रोष
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात विकास अभिकरण द्वारा संचालित मेवात मॉडल स्कूल मंढ़ी में कथित तौर पर हिंदू बच्चों को नमाज पढ़ाने का मामले तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपी अध्यापको के समर्थन में बुधवार को नूंह के रेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता इनेलो विधायक एंव 36 बिरादरी के चौधरी, जाकिर हुसैन ने की इस मौके पर पूर्व मंत्री हसन मोहम्मद, पूर्व विधायक अजमत खान सहित भारी संख्या में इलाके के प्रमुख लोग मौजूद थे। बेठक में फैसला लिया गया कि प्रशासन ने जो मढी स्कूल मामले में दो अध्यापकों को सस्पेंड पर उनके खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है वह राजनीतिक दबाव के चलते किया गया है इस मामले में पीड़ित अध्यापकों को इंसाफ दिलाने के लिए 26 अगस्त को नूंह में एक बड़ी 36 बिरादरी की महापंचायत बुलाई गई है जिसके लिए आज 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया।
36 बिरादरी की महाचंायत में सभी धर्मो के प्रमुख लोगों, नेताओं और समाजिक संस्थाओ को आमंत्रित करने के लिए बनाई गई 11 सदस्य कमेठी में हाजी अख्तर हुसैन कटपुरी, फारुख सरपंच पल्ला, आबिद दानिबास, मौलाना शोकत अली, नईम इक़बाल फिरोजपुर नमक, साकिर सलाहेड़ी, धर्मबीर पल्ला, समय सिंह सलम्बा, जुबेर अहमद अलीग, वाहिद सलाहेड़ी और हाजी सिराजुदींन नूह को शामिल किया गया है।
इस मौके पर इनेलो विधायक जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक अजमत खां और एडवोकेट रमजान चौधरी ने बताया कि जिस तरीके से दो अध्यापकों को एक मामूली शिकायत पर मेवात के तत्कालीन उपायुक्त मनीराम शर्मा ने सस्पेंड किया है और उनके खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है वह सरासर राजनीतिक दबाव के चलते और मेवात को बदनाम करने की नियत से किया गया है। जिसे मेवात के लोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और पीड़ित अध्यापकों को इंसाफ दिलाने तथा मेवात को बदनाम करने की नियत से यह षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर 26 अगस्त को नूंहं में 36 बिरादरी की महापंचायत होगी। साकिर सालाहेडी, आबिद दानीबास और फारूख सरपंच पल्ला ने कहा कि महापंचायत की सदारत 36 बिरादरी के चौधरी एवं ईनेलो विधायक जाकिर हुसैन करेंगे। इस महापंचायत में सभी धर्मों के प्रमुख लोगों एवं राजनीतिक लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में उपरोक्त के अलावा चौधरी ज़ाकिर हुसैन विधायक नूह, चौधरी बदरुद्दीन, हसन मोहम्मद पूर्व मंत्री, तैयब घसेडिया, रमज़ान चौधरी, रहमान मेवली, साज़िद मलाई, मोटा सरपंच भादस, दीनू सरपंच मढ़ी, तैयब नलहड़, महमूदा सलाहेड़ी, हाजी एज़ाज़ सलाहेड़ी, हाजी जान मोहम्मद गुरेसला, रसीद सलाहेड़ी, शकील नमक, अलताफ हुसैन डीके, मौलाना नसीम अहमद, आबिद सरपंच सलम्बा, डॉ नसरूदीन समाजसेवी, हाजी यूसुफ खानपुर घाटी,हाजी यूसुफ नमक, इस्राइल रहना,हसीन सलाहेड़ी, जुबेर जयसिंहपुर, इमरान चीकू, जुनेद अड़बेर, ताहिर सुड़क, मज़लिश जयसिंहपुर, इमरान पहलवान टाई, मुस्ताक इल्यासी सहित सैंकडों प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।