“स्नातक फार्मेसी योग्यता परीक्षा के स्कोर तीन वर्षों की अवधि के लिए वैध होंगे”

Font Size

चंडीगढ़, 18 अगस्त ;  स्नातक फार्मेसी योग्यता परीक्षा (जीपीएटी) स्कोर अब परिणामों की घोषणाओं की तिथि से स्नातक इंजीनियरिंग योग्यता परीक्षा (जीएटीई) नियमों के बराबर तीन वर्षों की अवधि के लिए वैध होंगे। यह जनवरी, 2017 बैच से संचालित जीपीएटी परीक्षा से लगातार प्रभावी होगा।

        तकनीकी शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् ने हाल ही में अपनी सलाहाकार समिति की बैठक में जीपीएटी परीक्षा के वर्तमान मानदंडों में संशोधन किया है ताकि इसे जीएटीई के बराबर लाया जा सके। काउंसिल ने उच्चतर और तकनीकी शिक्षा विभागों को जहां पर फंड या दाखिलों के लिए आवश्यक हो, वहां जीएटीई स्कोर के साथ जीपीएटी स्कोर को शामिल करने के निर्देश दिए हैं। पात्रता मानदंड, छात्रवृति, वैधता और गेट के लिए अन्य सभी लागू नियम जीपीएटी के लिए भी लागू हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि फार्मेसी स्नातक उपाधि धारकों और इस कार्यक्रम के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी केवल जीपीएटी परीक्षा के लिए पात्र हैं।

You cannot copy content of this page