एन.एस.एस के वालंटियरों के लिए ‘फर्स्ट-एड’ तथा  ‘होम नर्सिंग’ का कोर्स करना अनिवार्य

Font Size

सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, चिकित्सा संस्थान, पोलिटेक्निक व स्कूलों में होगा लागू 

चंडीगढ़, 18 अगस्त : हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, चिकित्सा संस्थान, पोलिटेक्निक तथा स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस) के वालंटियरों को  ‘फर्स्ट-एड’ तथा  ‘होम नर्सिंग’ का कोर्स करना अनिवार्य कर दिया है।

यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षण संस्थाओं, जिनमें एन.एस.एस की इकाई है,को निर्देश दिए हैं कि उक्त सभी संस्थाओं को अपने सात दिवसीय शिविर के दौरान वालंटियरों को ‘फर्स्ट-एड’ तथा  ‘होम नर्सिंग’ का कोर्स करवाना अनिवार्य है। ये कोर्स करने के बाद प्रमाण-पत्रों के लिए प्रत्येक वालंटियर से 60 रूपए (प्रति कोर्स 30 रुपये) संस्थान को लेना है। उन्होंने बताया कि यह कोर्स इंडियन रैडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के सौजन्य से करवाया जाएगा। जब भी कोई शैक्षणिक संस्थान सात दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजन करेगा तो उसकी जानकारी इंडियन रैडक्रॉस सोसायटी हरियाणा की जिला शाखा को देनी होगी ताकि कोई प्रशिक्षक प्रशिक्षण देने के लिए भेजा जा सके।

You cannot copy content of this page