Font Size
: 4 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने हबीब हवन नगर का किया समर्थन, ममन खान
इंजीनियर को तगड़ा झटका
: गांव अहमद बास में जुटे 4 दर्जन से अधिक गांवों के सरपंच और चौधरी
: हज कमेटी के सदस्य हबीब का लोगों ने किया जोरदार नागरिक अभिनन्दन
यूनुस अलवी
मेवात : हज कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता मोहम्मद हबीब हवन नगर का रविवार को विधानसभा के गांव में अहमद बास में जोरदार स्वागत किया गया . इस मौके पर 4 दर्जन से अधिक गांवों के जिला पार्षद एवं प्रमुख लोग मौजूद थे । इस मौके पर ग्राम अहमदबाद के सरपंच अहमद ने पूर्व आजाद प्रत्याशी ममन खान इंजीनियर का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं उन्होंने भाजपा में आस्था जताते हुए कहा कि फिरोजपुर झिरका से इस बार भाजपा उमीदवार को जिताने की बात कही. वही उन्होंने कहा कि अगर भाजपा पार्टी ने मोहम्मद हबीब अहमद नगर को टिकट दिया तो वह जरुर विजय होंगे।
इस मौके पर मेवात ज़िला परिषद के उप जिला प्रमुख अयूब एडवोकेट जिला पार्षद मुमताज रेठट, हारून पूर्व सरपंच, जेडीयू के जिला अध्यक्ष अरशद पूर्व सरपंच महू, पाडला के पूर्व सरपंच उमर मोहम्मद, नफीस सरपंच बुखाराका, राजू सरपंच, सराह उमरी, साकिर सरपंच घाघस, रुस्तम, रतनपुर सरपंच झिमरावट सहित 2 दर्जन से अधिक पञ्च, सरपंच और जिला परिषद के प्रमुख लोगों ने मोहम्मद हबीब के साथ भाजपा में आस्था जताते हुए उनको अपना समर्थन देने का की घोषणा की।
इससे पहले हबीब अहमद को गांव के लोगों की ओर से पगड़ी बांध कर जोरदार स्वागत किया गया वही हबीब ने कहा कि वह गांव के लोगों द्वारा बांधी गई पगड़ी की हमेशा लाज और इज्जत रखेगा जहां गांव के लोगों का जहाँ पसीना बहेगा उनके लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटे गा।
इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी समाज के लोगों को और वर्गों को साथ लेकर चलती है अब से पहले भी लोगों ने सरकार देखी लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई मैं पिछले 3 साल से जो काम किया है कितने 50 साल में भी नहीं हो पाए। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद हबीब ने कहा कि तिजारा नगीना रोड को बनाने के लिए कांग्रेस सरकार पिछले 20 साल से वादा कर रही थी लेकिन उन्होंने इसकी शुरुआत भी नहीं की जबकि मेवात से भाजपा से एक भी विधायक ना होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नगीना तिजारा रोड बनाने अलवर रोड को फोरलेन फोरलेन बनाने पुनहाना और तावडू को उपमंडल बनाया इसके अलावा पिनगवा और इंट्री को खंड बनाया जबकि इससे पहले की सरकारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है और आज मेवात की जनता ने भाजपा का साथ देने की ठान ली है।
हबीब ने कहा कि अब से पहले की सरकारों ने लोगो को आपस मे थाना तहसीलों में उलझकर रखा था। मेवात में शिक्षा का आजनतक कोई इदारा नही खोला जबकि भाजपा सरकार ने मेवात में कई कॉलेज खोले ओर अभी जल्द खोले जाने वाले है। मुख्य मंत्री की सोच है कि मेवात को विकास के हिसाब से अन्य जिलों के बराबर लाया जाये। इसमें मेवात केलोगों को भी सरकार का सहयोग करना होगा।
हबीब अहमद रखा है कि भाजपा के बिना किसी भेदभाव के मेवात में काम किया है। पहली बार कोई मेवात का बेटा सीधा एग्जाम भर्ती हुआ जिसमे एसडीएम और सैकड़ों पटवारी और पुलिस में बिना किसी रिश्वत के नोकरी दी गई। इसी वजह से अब जनता भाजपा के साथ खुले मन से जुड़ रही है उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का कांग्रेस और इनेलो पार्टी ने खोफ दिखाकर दूर रखा लेकिन आप मेवात में मुस्लिम उनके इस बहकावे को समझ चुके हैं उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मेवात तीनो सीटें भाजपा के खाता में होंगयी।
इस मौके पर इस मौके पर उपजिला प्रमुख अय्यूब अधिवक्ता, खुदा बख्श सरपंच भादस, हारुण सरपंच उमरा, समून सरपंच सरल, सलीम सरपंच बसी, मुमताज जिला पार्षद रिठट, खलील सरपंच करहेड़ी, चंद्र सरपंच कुलताज़पुर, रत्न सरपंच झिमरावत, हारून सरपंच बुख़ारका, मजीद सरपंच जलालपुर, शेर अली ज़िला पार्षद, उमर पूर्व सरपंच पाडला, वहाब सरपंच खींचतान, साकिर सरपंच घाघस, मुबीन पूर्व सरपंच कंसाली, सोहराब सरपंच मूलतान, असरू सरपंच अकलिमपुर, बिल्ला सरपंच नागल, फ़ज़रू सरपंच झारपुड़ी, हाजी शाहिद साकरस, यूसुफ सरपंच नगली ओर नसीम सरपंच नगीना सहित भारी संख्या में पंच, सरपंच ओर ज़िला पार्षद मौजूद थे।