पुलिस महानिदेशक ने दी सख्त लहजे में चेतावनी
इस बार हरियाणा के गांवो में भी चलेगा ऑपरेशन दुर्गा
चंडीगढ़, 6 जुलाई : हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बी.एस.संधू ने कहा कि विभिन्न गिरोहों के साथ संलिप्त व गिरोहों को जानकारी मुहैया करवाने पुलिसकर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा पुन: ऑपरेशन दुर्गा संचालित किया जाएगा और यह ऑपरेशन इस बार गांवों में दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के स्कूलों के बाहर छेड़छाड़ को रोकने के लिए भी चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चेन और पर्स झपटमारी को रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा और इस संबंध में झपटमार की जानकारी देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये तक का ईनाम दिया जाएगा और जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में नशीले पदार्थों की तस्करी, गैर-कानूनी कार्य, संगठित अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने, गैर-कानूनी हथियार पकडऩे, गैंगवार को रोकने इत्यादि के लिए एक विशेष टास्क फोर्स गठित की जाएगी, जिसकी सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस टास्क फोर्स के लिए एक आईजी स्तर का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। टास्क फोर्स में दो पुलिस अधीक्षक और चार उप-पुलिस अधीक्षक होंगे, जो संगठित अपराध की जानकारी इक्ठ्ठा करेंगे।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पंचकूला में केंन्द्रीकृत पुलिस कंट्रोल रूप स्थापित किया जा रहा है जिसमें पूरे राज्य से जानकारी आएगी और यह जानकारी या सूचना संबंधित पुलिस थाना को रैफर की जाएगी ताकि वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर कार्यवाही कर सकें। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य के लिए 600 नए पीसीआर ली जा रही हैं जो जीपीएस तथा कम्प्यूटर से संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम के साथ एंबूलेंस और फायर बिग्रेड भी जुड़ी रहेंगी ताकि किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए जल्द से जल्द मौके पर पहुंचा जा सके।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में संसाधनों की कमी के मद्देनजर पुलिस चौंकियों व पुलिस थानों के भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए 4500 सिपाहियों की भर्ती की जा चुकी है और 7 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जिसमें 6000 पुरुष तथा एक हजार महिलाओं के लिए भर्ती है। उन्होंने बताया कि आने वाले एक साल में सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।