हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार में काउंसलिंग 11 जुलाई को

Font Size
चंडीगढ़, 6 जुलाई : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार में बी.एस-सी.(आनजऱ्) एग्रीकल्चर चार-वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम में दाखिले हेतु काउंसलिंग 11 जुलाई को होगी। यह काउंसलिंग विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय सभागार में प्रात: 9:30 बजे आरंभ होगी। 
यहां उल्लेखनीय है कि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 18 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका 28 जून को परिणाम घोषित किया गया था।
 
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि काउंसलिंग में प्रवेश परीक्षा में 65 व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति के 50 व इससे अधिक, पिछड़ा वर्ग (ए) के 59 व इससे अधिक और (बी) के 56 तथा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार पर्सन विद् डिसएबिलिटी श्रेणी के सभी पात्र उम्मीदवार तथा एक्सग्रेशिया श्रेणी के सभी पात्र उम्मीदवार जिनके 40 ‘ अंक हों जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के 38’ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार हिस्सा ले सकेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को प्रोसपैक्टस में दिए गए विवरण अनुसार सभी ऑरिजनल प्रमाण-पत्र तथा उनकी स्वसत्यापित प्रतियों का एक सैट साथ लाने होंगे। उम्मीदवारों को प्रोसपैक्टस में वर्णित फीस भी काउंसलिंग के दिन ही जमा करवानी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि फीस केवल ऑन लाइन (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, के्रडिट कार्ड आदि) स्वीकार की जाएगी। नकद राशि या चैक स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 
 
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए काउंसलिंग का पूरा  विवरण विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है।  

You cannot copy content of this page