पीएम को कमजोर कहना राहुल की बौखलाहट : मनीष यादव

Font Size

गुरुग्राम , 6 जुलाई । भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के उस ट्वीट को उनकी बौखलाहट का नतीजा बताया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का कमजोर प्रधानमंत्री कहा है । उन्होंने कहा कि देश से खत्म हो रही कांग्रेस की स्थिति को वे पचा नहीं पा रहे हैं और इस बौखलाहट में उन्होंने कुछ भी कहना शुरू कर दिया है । इस बारे में वीरवार को अख़बारों को जारी अपने बयान में मनीष यादव ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अपनी नानी के यहां गर्मियों की छुट्टियाँ बिता कर आए हैं और अपनी उपस्थिति बता रहे हैं । जिसकी कांग्रेसी ही खिल्ली उड़ा रहे हैं ।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले दो दिन से इस्त्राइल के दौरे पर हैं । देश की आज़ादी के बाद सत्तर साल में देश का कोई प्रधानमंत्री पहली बार इस्त्राइल गया है । इस्त्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने उन्हें दुनिया का सबसे मज़बूत प्रधानमंत्री कहा है । नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत देश की प्रतिष्ठा और मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिस मजबूती के साथ बनी है और बढ़ी है, उसका राहुल गाँधी को अहसास नहीं है ? जबकि उनकी पार्टी के प्रवक्ता और बहुत से नेता इस बात को खुद स्वीकार कर रहे हैं कि हां, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत उन देशों से भी संबंध बनाने और बढ़ाने में सफल हुआ है, जिनसे हमारे संबंध कभी रहे नहीं । यह देश के लिए गर्व करने वाली बात है । उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को चाहिए कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कोई भी बयान देने से पहले अपनी कांग्रेस पार्टी में सर्वस्वीकार्यता हासिल करें । सच तो यह है कि बिहार में विपक्ष के महागठबंधन के बहुत से घटक दल उन्हें कांग्रेस का नेता ही स्वीकार नहीं कर रहे हैं ।

 

You cannot copy content of this page