Font Size
– लोक निर्माण मंत्री ने आज किया गुरुग्राम जिला के 6 गांवों का दौरा
– विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी
गुरूग्राम, 24 जून। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अहीरवाल इलाके के प्रति नीयत ठीक है और वे अहीरवाल क्षेत्र में विकास करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में डूंडाहेड़ा से लेकर नांगल चौधरी तक सभी हलकों में कमल का फूल खिला था। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि एक ही पार्टी के उम्मीदवारों को इस क्षेत्र में सभी सीटे मिली हों।
राव नरबीर सिंह आज गुरुग्राम जिला के गांवों में विकास कार्यों का नींव पत्थर रखने के साथ-साथ जन समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने आज जिला के 6 गांवों का दौरा किया जहां पर उन्होंने ग्रामीण सभाओं को संबोधित भी किया। उन्होंने अपना दौरा कार्यक्रम गांव धानावास से शुरू किया था, उसके बाद खेंटावास, सैदपुर, मोहम्मदपुर, पातली तथा जुडौला गांव में गए। आज गांव हाजिपुर में रखा गया कार्यक्रम गांव में मृत्यु होने की वजह से रद्द कर दिया गया। राव नरबीर सिंह ने गांव धानावास में पटौदी रोड़ से लेकर गांव तक के रास्ते को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया जिससे उस क्षेत्र के लगभग 20 गांवों को लाभ होगा। इसी प्रकार उन्होंने गांव पातली में ग्राम सचिवालय का शिलान्यास किया। लोक निर्माण मंत्री ने आज इन 6 गांवों में लगभग 1 करोड़ 74 लाख रूपए से पूरे होने वाले विकास कार्यो की आधारशिला रखी।
अपने संबोधन में राव नरबीर सिंह ने आज ग्रामीणों को ज्यादा समय यह समझाने में लगाया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच अहीरवाल क्षेत्र में काम करने की है। उन्होंने कहा कि मंत्री तो वे पहले भी रहे हैं लेकिन पहले मुख्यमंत्रियों की सोच इस इलाके के प्रति नकारात्मक रही, इसलिए यहां विकास के कार्य नहीं हुए। राव नरबीर सिंह ने कहा कि अब भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सभी क्षेत्रों में समान विकास करवाना चाहते हैं और वे स्वयं भी इसके पक्षधर हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सडक़ों की मरम्मत व निर्माण के कार्य समान रूप से करवाए जा रहे हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में भाजपा का एक भी विधायक नही है, सभी विधायक इनेलों के हैं, फिर भी अकेले डबवाली विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने 38 करोड़ रूपए सडक़ों की दशा सुधारने पर खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि उनसे विपक्ष के विधायक भी खुश हैं क्योंकि उनके हलको में भी सडक़ों को ठीक करने के कार्य चल रहे हैं। राव नरबीर सिंह ने कहा कि ‘आखिर मैं काम क्यों न करू, मुझे मौका मिला है सडक़ों की दशा सुधारने का और इसमें मैं पक्ष और विपक्ष नहीं देखता बल्कि लोगों की सुविधा को तरजीह देता हूं।’ उन्होंने कहा कि लोग स्वयं महसूस करेंगे भाजपा सरकार ने काम किया है।
-कांगे्रस ने खड़ी करवाई इमारतें, उन बहुमंजिला इमारतों को रास्ते मनोहर सरकार ने दिए अन्यथा पैदा होती विकट समस्या।
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने गुरुग्राम में बिल्डरों को लाईसेंस तो दे दिए, आईडीसी और ईडीसी का पैसा जमा करवा लिया तथा उन जगहों पर ऊंची-ऊंची इमारते भी बन गई लेकिन उन इमारतों में जाने के लिए रास्ते नहीं दिए। उन्होंने कहा कि फलैट खरीददारों के हितों को देखते हुए उन बहुमंजिला इमारतों में जाने को रास्ते भाजपा सरकार ने दिए, जिसके लिए 11-11 करोड़ रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देना पड़ा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने तो मना कर दिया था लेकिन जब उन्होंने समझाया कि अपने जीवन की पूरी कमाई लगाकर फलैट पाने की इच्छा रखने वाले खरीददारों का यदि अपने घर का सपना पूरा नहीं हुआ तो वे बर्बाद हो जाएंगे और इमारतों को रास्ता नहीं मिलने से एक और जटिल समस्या खड़ी हो जाएगी। एक बार जमीन का अवार्ड रद्द हो गया तो दोबारा होने में 2 साल का समय लग जाएगा, तब कहीं जाकर मुख्यमंत्री ने अवार्ड को स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ने प्रदेश में ऐसा माहौल बना दिया था कि लोगों का नेताओं से विश्वास ही उठ गया क्योंकि वे बड़ी-बड़ी बाते करके चले जाते लेकिन उनमें से काम एक भी नही होता, परंतु अब मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पहले यह देखते हैं कि कानूनी रूप से काम हो सकता है, तभी उसकी हामी भरते हैं।
– गुरुग्राम युनिवर्सिटी बनेगी हिंदुस्तान की टॉप युनिवर्सिटी-राव नरबीर सिंह
– अगले 6 महीनों के अंदर युनिवर्सिटी का निर्माण होगा शुरू
राव नरबीर सिंह ने इन गांवो में लोगों को 17 जून की मुख्यमंत्री की जनसभा को कामयाब बनाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि गुरुग्राम युनिवर्सिटी ऐसी बने जिसे पूरे हिंदुस्तान से लोग देखने आए, ऐसी उनकी सोच है। उन्होंने कहा कि युनिवर्सिटी का बहुत बड़ा तोहफा मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम जिलावासियों को दिया है क्योंकि दुनिया में किसी भी शहर का नाम वहां युनिवर्सिटी से ज्यादा प्रसारित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस युनिवर्सिटी का निर्माण कार्य भी अगले 6 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा।
– बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों के शमशान घाटों के रास्ते होंगे पक्के, बनेगी चार दिवारी
उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में शमशान घाटों की चार दिवारी बनाई जाएगी और रास्ते पक्के किए जाएंगे तथा उनमें शैड बनाई जाएगी। इसके अलावा जिन गांवों में अनुसूचित जाति की चौपाल नही है, उन चौपालों का निर्माण करवाया जाएगा और जरूरत के अनुसार मरम्मत भी करवाई जाएगी। इस बारे में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं।
– केएमपी एक्सप्रैस-वे होगा 30 दिसंबर तक पूरा
– बादशाहपुर ऐलिवेटिड हाई-वे का जुलाई अंत में श्री गडकरी करेंगे शिलान्यास
केएमपी एक्सप्रैस-वे का जिक्र करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस पर करोड़ो रूपए खर्च करने के बाद निर्माण कार्य कांग्रेस ने ठप्प कर दिया था परंतु भाजपा सरकार ने 5 अपै्रल 2016 को पुन: निर्माण शुरू करवाया और अब 30 दिसंबर 2017 तक केएमपी का निर्माण पूरा हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुभाष चौक से बादशाहपुर गांव के अंतिम छोर तक बनाए जाने वाले एलिवेटिड हाई-वे का शिलान्यास केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जुलाई माह के अंत में करेंगे। इस पर लगभग 1897 करोड़ रूपए खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में टै्रफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है और कुछ पर शुरू होने वाला है। गुरुग्राम की मुख्य सडक़े सिगनल फ्री हो जाएगी।
इस अवसर पर पटौदी के एसडीएम रविंद्र यादव, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी विरेंद्र यादव, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता धर्मवीर यादव, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र कुमार सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
000