Font Size
स्वाधीनता दिवस समारोह-2017
अनिल यादव
जयपुर, 19 जून। आगामी स्वाधीनता दिवस समारोह-2017 के अवसर पर जिला कलक्टरों, राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं सहकारी संस्थाओं, नगर पालिकाओं, परिषदों, निगमों, मण्डलों, बोर्डो, जिला परिषदों के राजपत्रित अधिकारियों तथा अराजपत्रित कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाने के लिए प्रस्ताव 25 जुलाई, 2017 तक मंत्रिमण्डल सचिवालय ने आंमन्ति्रत किये है।
मंत्रिमण्डल सचिवालय के प्रमुख शासन सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने बताया कि राजपत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलग-अलग तथा प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी के प्रस्ताव संबंधित विभागीय प्रशासनिक सचिव के माध्यम से भिजवाये जाये।
श्री गोयल ने बताया कि एक विभाग से अधिकतम दो राजपत्रित अधिकारियों व दो अराजपत्रित कर्मचारियों के नाम योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए प्रस्तावित किये जावें। उन्होंने बताया कि एक सहकारी संस्था, नगरपालिका, निगम, मण्डल, बोर्ड, जिला परिषद से अधिकतम एक ही अधिकारी या कर्मचारी का प्रस्ताव भेजे।
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि जिला कलेक्टरों को योग्यता प्रमाण-पत्र दिए जाने के लिए प्रशासनिक विभाग तीन-तीन जिला कलेक्टरों के नामों की सिफारिश के प्रस्ताव उनके द्वारा सम्पादित राजस्व वसूली तथा राजस्व संबंधित प्रकरणों का निपटारा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम तथा अन्य विशिष्ट योजना, योजनान्तर्गत कार्यक्रम की उपलब्धियां, विकास, कानून एवं व्यवस्था संबंधी कार्य की उपलब्धियों के तुलनात्मक विवरण के साथ भिजवाये जाये।
उन्होंने बताया कि पूर्व में योग्यता प्रमाण-पत्र से सम्मानित जिला कलक्टर, अधिकारी, कर्मचारी के प्रस्ताव नहीं भिजवायें जाये तथा प्रत्येक प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को भेजते समय यह भी प्रमाणित करे की पूर्व में योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित नहीं किया है।
श्री गोयल ने बताया कि निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जायेगा