धनबाद : आज से धनबाद स्टेशन पर बैटरी चालित कार दौड़ने लगी है। डीआरएम धनबाद मनोज कृष्ण अखौरी व सीनियर डीसीएम आशीष झा ने इसका उद्घाटन कर इस सुविधा की शुरुआत की। बैटरी चालित कार को भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) संचालित करेगा। फिलहाल यह सेवा बुजुर्ग, बीमार व दिव्यांग यात्रियों को निःशुल्क प्राप्त होगी आगे चलकर इसके लिए न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा।
विदित हो कि रेलवे ने 2011 में ऐसी सुविधा देने की योजना बनायी थी। मेट्रो शहरों में कई वर्ष पहले से बैटरी चालित कार की सेवा मौजूद है। ए-वन स्टेशन में शुमार धनबाद में भी अब इसकी शुरुआत कर दी गई है।
डीआरएम ने बताया कि बुजुर्ग यात्रि दिव्यांग या फिर बहुत ज्यादा लगेज लेकर चल रहे यात्रियो को यह सुविधा दी जायेगी। बैटरी चलित कार को उपयोग में लेने के लिए यात्रि उप-स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) से संपर्क कर सकते हैं। शुरुआत में इसकी सेवा सुबह 4 घंटे और शाम को 4 घंटे उपलब्ध रहेगी। इसका निर्माण फरिदाबाद (हरियाणा) की कंपनी LNM Sales ने किया है।
धनबाद स्टेशन में बैटरी चलित कार की सुविधा
Font Size