अब हाथों हाथ अपने घर पर करें हुडा के बिल का भुगतान

Font Size

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की पहल 

चण्डीगढ़, 29 मई : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक नई पहल की है जिसके तहत वे मीटर रीडर के पास उपलब्ध एमपीओएस सिस्टम के माध्यम से डेबिट व क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके मौके पर ही अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं। यह सेवा नि:शुल्क है और ये भुगतान सीधे उपभोक्ताओं के खातों में चले जाएंगे।

 

हुडा के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि शुरू में इस योजना को पायलट आधार पर पंचकूला में लागू किया गया है। इसके बाद  इसे अन्य शहरी सम्पदाओं में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनसाधारण की सुविधा के लिए इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम,सैक्टर-5 पंचकूला में 31 मई, 2017 को प्रात: 11 बजे इस प्रणाली का एक लाइव डैमो दिखाया जाएगा। 

 

प्रवक्ता ने बताया कि  हुडा ने उपभोक्ताओं को पानी तथा सीवरेज बिलों के भुगतान की सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से मौके पर बिलिंग तथा बिलों का ऑनलाइन संग्रहण शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत बिल मौके पर ही सर्जित करके उपभोक्ताओं को वितरित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस समय बिल भरने के लिए उपभोक्ताओं के लिए अन्य विकल्प भी उपलब्ध हैं जिनमें मोबाइल एप्प (हुडा पे एप्प), नेट बैंकिंग, बैंक शाखाएं और हुडा के काउंटर शामिल हैं। 

Table of Contents

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page