Font Size
चण्डीगढ़, 29 मई : हरियाणा सरकार ने विश्वविद्यालयों तथा व्यावसायिक महाविद्यालयों की छात्राओं के लिए मुफ्त बस पास का दायरा 60 किलोमीटर से बढ़ाकर 150 किलोमीटर करने का निर्णय है। इससे सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष लगभग 7.68 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा और इससे लगभग 2.15 लाख छात्राओं को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा लगभग 100 मार्गों पर केवल छात्राओं के लिए, उनके घर से शिक्षण संस्थान तक लाने व ले जाने के लिए, बसें चलाई जा रही हैं। छात्राओं को यह सुविधा उपलब्ध करवाने पर लगभग 90 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है।