न्यायमूर्ति ललित बतरा, हरियाणा राज्य मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन बनाये गए, दो सदस्य भी नियुक्त

Font Size

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य मानव अधिकार आयोग का गठन करते हुए सेवानिवृत्ति न्यायाधीश न्यायमूर्ति ललित बतरा को अध्यक्ष नियुक्त किया है। आयोग में दो सदस्य भी नियुक्त किए गए हैं. इनमें सेवानिवृत्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश  कुलदीप जैन और दीप भाटिया अधिवक्ता शामिल हैं ।
उनकी नियुक्ति संबंधी पत्र गृह विभाग हरियाणा के अपर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी किया गया है.

You cannot copy content of this page