राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने राजभवन में दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
चण्डीगढ़, 27 मई : हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने आज यहां राजभवन में एक सादे समारोह में सुरेन्द्र सिंह गहलावत को हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने प्रभु के नाम पर हिन्दी में शपथ ली।
कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी, आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह के कन्वीनर श्री राजीव शर्मा सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और नव नियुक्त सदस्य के पारिवारिक सदस्य, सम्बन्धी तथा जानकार उपस्थित थे।
हरियाणा लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्री सुरेन्द्र सिंह गहलावत के पास 27 वर्षों का प्रशासनिक अनुभव है और वे करनाल की फोरैंसिक साइंस लैबोरेट्री, मधुबन में उप-निदेशक के पद पर तैनात थे। श्री सुरेन्द्र सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ से एमए और एमफिल (साइक्लोजी) की पढ़ाई की है।