प्रत्येक 20 किलोमीटर की सीमा में छात्राओं के लिए शिक्षण संस्थान : मनोहर लाल

Font Size

राज्य में 27 ऐसी जगह चिह्नित की गई

400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का कंप्यूटर का बटन दबाकर किया उद्घाटन 

कौशल विकास में राज्य के 50 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण

चण्डीगढ़, 27 मई :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 20 किलोमीटर के अंदर छात्राओं का या कोई भी शिक्षण संस्थान नहीं है वहां शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे और राज्य में 27 ऐसी जगह चिह्नित की गई हैं जहां 20 किलोमीटर की परिधि में कोई भी शिक्षण संस्थान नहीं है वहां शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। इसके अलावा, कौशल विकास के माध्यम से राज्य के 50 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
मुख्यमंत्री आज यहां महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का कंप्यूटर का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस सिंथेटिक ट्रैक की लागत 6.5 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम जिले में बनने वाले स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के नाम से आवसीय परिसर की आधारशिला भी रखी। सिंथेटिक ट्रैक बनाने वाला महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय देश का चौथा विश्वविद्यालय बन गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है और इस वर्ष में हरियाणा के चहुमुखी विकास की ओर बढ़ रहे हैं। हरियाणा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। अध्यापकों और छात्रों को शिक्षा के लिए एक अच्छा माहौल मिले, शिक्षा के लिए अनूकूल परिसर होने चाहिए और आवासीय व्यवस्था भी सही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्राध्यापकों के लिए वीर सावरकर आवसीय परिसर का शिलान्यास करके बहुत प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के लिए ऐसी व्यवस्थाएं करना आवश्यक है ताकि वे शिक्षण के काम को अच्छे से निभा सकें। जहां-जहां ऐसी आवासीय परिसर की कमी है वहां ऐसी आवासीय परिसर बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिंथेटिक ट्रैक तय समय में बनकर तैयार हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रदेश में 46 विश्वविद्यालय हैं, उसे शिक्षा के लिए अनुकूल स्थान माना जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने शिक्षा नीति में परिवर्तन किया है, जिसके तहत प्रदेश में मैपिंग करवाई है। इसके अंतर्गत अब महाविद्यालय आवश्यकतानुसार खुलेंगे न कि मांग पर खोले जांएगें। उन्होंने बताया कि लड़कियों के लिए 105 रूटों पर स्पेशल बसें चलाई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल शिक्षा को बढ़ाने से विकास नहीं होगा बल्कि युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए भी कौशल विकास के माध्यम से 50 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें। हरियाणा स्पोर्टस का हब बनें और ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलों के प्रति रूचि बढ़े इसके लिए गांव में 2 एकड़ जमीन पर व्यायामशालाएं खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों में भी खेलों के प्रति उत्साह बना रहे इसके लिए खेल नीति में बदलाव करके खिलाडिय़ों के इनाम की राशि बढ़ाई है। ओलंपिक खिलाड़ी द्वारा गोल्ड मेडल लाने पर 6 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि राई स्पोर्टस स्कूल को स्पोर्टस यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे हैं ताकि खेलों को आगे बढ़ाया जा सके।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page