मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस सब इंस्पेक्टर अनीता कुंडु को दी बधाई

Font Size

हिसार की अनीता कुंडु ने चीन की तरफ से माउंट एवरेस्ट को किया फतह 

चंडीगढ़, 22 मई:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार की पुलिस सब इंस्पेक्टर अनीता कुंडु को चीन की तरफ से माउंट एवरेस्ट को फतह करने पर बधाई दी। अनीता कुंडु चीन की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। 
    इस संबंध में आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘मैं अनीता कुंडु को हार्दिक बधाई देता हूं, कि उनके नेपाल और चीन दोनों तरफ से 2 बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर कदम पहुंचे हैं। उन्होंने हरियाणा के साथ-साथ राष्ट्र का भी नाम रोशन किया है। मैं उनके भविष्य की सफलता की कामना करता हूं।’’
     मनोहर लाल ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि उनके धैर्य, दृढ़ संकल्प तथा इच्छा शक्ति से प्राप्त हुई है, जो युवा पीढ़ी और आने वाली भावी पीढिय़ों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करेगी। 
    अनीता कुंडु इस अभियान में 8 सदस्यीय दल की सदस्य थी और इस शिखर पर उनमें से केवल 2 ही पहुंच पाए थे। अनीता कुंडु गत 18 मई 2013 को भी नेताल की तरफ से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पहुंची थी।

You cannot copy content of this page