हरियाणा परिवहन विभाग में भारी वाहन चालक के 2038 व परिचालक के 930 पदों पर सीधी भर्ती

Font Size
चण्डीगढ़, 19 मई : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने परिवहन विभाग में भारी वाहन चालक के 2038 तथा परिचालक के 930 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 25 मई, 2017 से 24 जून, 2017 को रात 11:59 बजे तक भरे जा सकते हैं। शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 28 जून, 2017 को रात 11:59 बजे तक होगी।
 
आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि भारी वाहन चालक के 2038 पदों में से 734 पद सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जबकि 345 पद अनुसूचित जाति, 264 पद पिछड़ा वर्ग-ए, 143 पिछड़ा वर्ग-बी, 184 पद आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य, 143 पद भूतपूर्व सैनिक सामान्य, 41 पद भूतपूर्व सैनिक अनुसूचित जाति, 41 पद भूतपूर्व सैनिक पिछड़ा वर्ग-ए, 61 पद भूतपूर्व सैनिक पिछड़ा वर्ग-बी, 20 पद उत्कृष्टï खिलाड़ी सामान्य, 21 पद उत्कृष्टï खिलाड़ी अनुसूचित जाति, 21 पद उत्कृष्टï खिलाड़ी पिछड़ा वर्ग-ए और 20 पद उत्कृष्टï खिलाड़ी पिछड़ा वर्ग-बी के लिए आरक्षित होंगे।
 
उन्होंने बताया कि परिचालक के 930 पदों में से 335 पद सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जबकि 157 पद अनुसूचित जाति, 120 पद पिछड़ा वर्ग-ए, 66 पिछड़ा वर्ग-बी, 84 पद आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य, 66 पद भूतपूर्व सैनिक सामान्य, 19 पद भूतपूर्व सैनिक अनुसूचित जाति, 19 पद भूतपूर्व सैनिक पिछड़ा वर्ग-ए, 28 पद भूतपूर्व सैनिक पिछड़ा वर्ग-बी, 9 पद उत्कृष्टï खिलाड़ी सामान्य, 9 पद उत्कृष्टï खिलाड़ी अनुसूचित जाति, 9 पद उत्कृष्टï खिलाड़ी पिछड़ा वर्ग-ए और 9 पद उत्कृष्टï खिलाड़ी पिछड़ा वर्ग-बी के लिए आरक्षित होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि भारी वाहन चालक के पद के लिए उम्मीदवार मैट्रिक पास होना चाहिए। उसके पास भारी परिवहन वाहन चलाने के तीन वर्ष के अनुभव के साथ भारी परिवहन का ड्राइविंग लाइसैंस होना चाहिए। वह वर्णान्धता (कलर ब्लाइंडनेस)से ग्रस्त नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, उसे मैट्रिक स्तर या उच्चतर स्तर तक हिंदी या संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि परिचालक के पद के लिए उम्मीदवार ने मैट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उसे मैट्रिक स्तर या उच्चतर स्तर तक हिंदी या संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चालक लाइसैंस होना चाहिए और उसकी आयु 17 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना समय पर ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी जाती है। उन्हें साक्षात्कार और जांच के समय ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटिड कॉपी और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। ऑफलाइन आवेदन या डाउनलोड किए हुए आवेदन- पत्र की प्रति कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग की वैबसाइटwww.hssc.gov.inपर जाकर किया जा सकता है। इन पदों से सम्बंधितविस्तृत जानकारी भी आयोग की वैबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

You cannot copy content of this page