अनियमित बिजली कट के चलते लोगों का जीना हुआ मुहाल

Font Size

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना: भीषण गर्मी के चलते जहां घोषित व अघोषित बिजली कट ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। निगम द्वारा कब कट लग जाए इसका किसी को भी कोई पता नहीं रहता है। ना तो निगम की ओर से कट की कोई जानकारी दी जाती है और ना ही परमीट की। जिसके चलते लोगों को पूरे दिन में मात्र 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इसके साथ ही आए दिन कहीं न कहीं किसी लाइन में फाल्ट होता रहता है। जिसके चलते भी अधिकतर समय बिजली व्यवस्था अधित रहती है। वहीं लोगों ने जिला प्रशासन से बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए मैन लाइनों को दुरूस्त करने की मांग की है।
 
बता दें कि भीषण गर्मी के दिनों में भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते गर्मी को देखते हुए लोगों का इधर-उधर घूम कर रात बितानी पड रही है। निगम द्वारा दिन में ही नहीं रात के समय में भी कट लगाए जा रहे हैं। जिससे रात में भी काफी समय बिजली बधित रहती है। जिसके चलते लोगों का रात इधर-उधर घूम कर व घरों की छतों पर टहलकर बितानी पड रही है। रात के समय में भी लोगों ने आपातकालिन स्टाफ तैनात करने की मांग की। ताकि रात के समय में भी फाल्ट को ढूंढने के साथ ही तकनीकी समस्या का समाधान किया जा सके।

You cannot copy content of this page