करोड़ों रुपये के प्लाट को कोडिय़ों के दाम देने के आरोप लगाया
“इस मामले में भूपेन्द्र हुड्डा ने स्वयं अपने हस्ताक्षर किये हैं”
चंडीगढ़, 20 अप्रैल : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘नैशनल हेरल्ड’ मामले में की गई लूट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को अवश्य जेल जाना पड़ेगा।
श्री विज ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह पहली बार देखने में आया है कि अपने आकाओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मोती लाल वोहरा की खुशी के लिए भूपेन्द्र हुड्डा ने नैशनल हेरल्ड मामले में स्वयं अपने हस्ताक्षर किये हैं और करोड़ों रुपये के प्लाट को कोडिय़ों के दाम दे दिया। इससे प्रदेश को भारी आर्थिक नुकासन हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा वीवीआईपी कल्चर को समाप्त करते हुए गाडिय़ों पर लगी लाल बत्तियां हटाने का आदेश पारित किये हैं। इससे आम आदमी और वीवीआईपी लोगों के बीच का अन्तर समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने एसवाईएल मामले में अपना फैसला हरियाणा के हक में दिया है। इसके तहत केन्द्र सरकार द्वारा अच्छी पहल करते हुए दोनों प्रदेश में समन्वय स्थापित कर एसवाईएल निर्माण का रास्ता साफ किया जा रहा है।