Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: राजस्थान के बहरोड में गोतस्करों द्वारा पीट-पीट कर मार दिये गये पहलू खान को इंसाफ दिलाने कि मांग को लेकर जिला यूथ कांग्रेस कि ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय नूंह पर एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में मेवात जिला के सभी खंडो से भारी संख्या में भाग लेगें।
मेवात यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुबारिक नोटकी ने बताया कि पहलू खान एक किसान था। वह अपने परिवार का गुजारा करने के लिये जयपुर कि नगर निगम पशु मेले से गाय खरीदकर ला रहा था। उसके साथ उसके दो बेटे और गांव के कई और किसान भी थे। जब वह दिन के समय जयपुर-अलवर हाईवे रोड से मेवात आ रहा था तो कस्बा बहरोड के पास कुछ फर्जी गोतस्करों ने पहलू खान को पीट-पीट कर मार दिया था तथा उसके दो बेटे आरिफ, इरशाद और गांव के ही अहमज खान कि जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
उन्होने बताया कि पहलू खान के परिवार को एक करोड मुआवजा और घायल लोगों को पांच-पांच लाख रूपये कि आथिक मदद दिलाने, आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने तथा पहलू सहित अन्य किसानो ंपर दर्ज गोतस्करी के झूठें मुकदमें को रद्द करने के लिये मेवात युवा कांग्रेस कि ओर से शुक्रवार को नूंह में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन और एक दिन का धरना दिया जा रहा है। मेवात जिला के पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका, नूंह और तावडू खंड से सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। इस बारे में बूहस्पतिवार को सभी खंडो के प्रधानो को सूचना दे दी गई है।