थानों में आने वाली शिकायतों का 24 घंटे में निपटारा किया जाएगा : आईजीपी

Font Size

जिले में गैरकानूनी हरकतें किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं होगीं
यूनुस अलवी

मेवात:   साउथ रेंज के आईजीपी हरदीप सिंह दून ने रेवाडी में अपना चार्ज संभालने के बाद पहले बार मेवात का दौरा किया। इस मौके पर उन्होने जिले के सभी डीएसपी, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ बेठक कर अवैध खन्न, गोहत्या, ऑवर लोडिग पर रोक लगाने, भगोडे, बैल जंपर और मोस्टवांटिड अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने, पेंडिंग मामलों को समय पर निपटाने, पुलिस-पब्लिक में आपसी भाईचारा कायम करने, थाने में आने वाली महिला कि सुनवाई कर तुरंत कार्रवाई करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने आदि के कडे आदेश दिये।

  बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ आईजीपी हरदीप सिंह दून ने कहा कि थानों में आने वाली शिकायतों का 24 घंटे में निपटारा किया जाऐगा। पुलिस विभाग ही नहीं जिले के किसी भी महकमें का कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई कि जाऐगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाऐगा। उन्होने कहा कि पडौसी राज्यों के थाना, चौकी, डीएसपी और एसपी रेंक के अधिकारी अपने समकक्ष अधिकारियो से तालमेल रखने के आदेश दिये गये हैं। 

   आईजी दून ने कहा कि वह केरीब 11 साल में दुबारा मेवात आऐ हैं। यहां पर काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मेवात अब काफी तरक्की कर रहा है। यहां पर कई शिक्षण संस्थान खोले जा चुके हैं। मेवात के युवाओं को रोजगार के लिये आईएमटी रोजका मेव बन रहा है। केएमपी से काफी फायदे होगें।

   इस मौके पर उनके साथ मेवात के एसपी कुलदीप सिंह, नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना और तावडू के डीएसपी के अलावा जिले कि सभी थाना वे चौकी प्रभारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page