Font Size
खास खबर
पहलू हत्याकांड:
: अखिल भारतीय किसान सभा ने किया विरोध प्रदर्शन
: अलवर की मेव पंचायत की भी रही भागेदारी
: दिल्ली की मेव सभा ने जंतरमंतर पर अलग से किया विरोध प्रदर्शन
: मृतक पहलू के परिवार को किसान सभा ने दिया तीन लाख रुपये का चैक
: घायल अजमत को भी दी 50 हजार रूपये की सहायता राशि
: सरकार से मृतक पहलू के परिवार के लिए एक करोड और घायलों को पांच-पांच लाख रूपये देने की सरकार से की मांग
: आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की एक सुर में उठी मांग
यूनुस अलवी
मेवात: हरियाणा : तथाकथित गोरक्षकों द्वारा पहली अप्रैल को अलवर जिले के कस्बा बहरोड में किसान पहलू कि पीट-पीट कर कि गई हत्या और कई लोगों को घायल किये गये किसान व पशुपालकों को इंसाफ दिलाने कि मांग को लेकर बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीपीआई पार्टी के नेता, अखिल भारतीय किसान सभा, मेव पंचायत राजस्थान, दिल्ली मेव सभा, किसान संघर्ष समिति मेवात, भूमि सुधार आंदोलन, मेवात यूथ संगठन, कांग्रेस पार्टी के नेताओं के अलावा करीब 50 से अधिक सामाजिक, किसान संगठनों ने प्रदर्शन में भाग लिया। धरना-प्रदर्शन का आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा कि ओर से आयोजित किया गया।
प्रदर्शन में मृतक पहलू के गांव जयसिंहपुर सहित मेवात के दो दर्जन से अधिक किसान लोगों व मेवात के लोगों ने बढ चढ के भाग लिया। पहलू और देश के किसानों को इंसाफ दिलाने के लिये अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व विधायक अमरा राम 18 अप्रैल से ही जंतरमंतर पर धरने पर बैठे हैं। इस मौके पर मृतक पहलू खान कि 85 वर्षीय मां सहित पूरा परिवार मौजूद था। अखिल भारतीय किसान सभा कि ओर से मृतक पहलू खा
न की मां को तीन लाख रूपये और घायल अजमत खा को 50 हजार रूपये का चैक देकर सहायता की गई। किसान सभा कि ओर आगामी 25 अप्रैल को नूंह एक जनसभा करने का फैंसला लिया गया। मरहूम पहलू खान कि आत्मा कि शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
न की मां को तीन लाख रूपये और घायल अजमत खा को 50 हजार रूपये का चैक देकर सहायता की गई। किसान सभा कि ओर आगामी 25 अप्रैल को नूंह एक जनसभा करने का फैंसला लिया गया। मरहूम पहलू खान कि आत्मा कि शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस मौके पर सीपीएम के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी पूर्व सांसद हन्नान मौलाह, राज्य सभा सांसद डी. राजा, व्रंदा कारात पूर्व सांसद ,कृष्णा प्रसाद पूर्व विधायक, कांग्रेस के पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद, सुहासनी अली पूर्व सांसद जेड़ीयू नेता, पूर्व सांसद केसी त्यागी, एन सी पी नेता ड़ी पी त्रिपाठी, स्वराज इंडिया के ऐडवोकेट रमजान चौधरी, कामरेड सतबीर,अख्तर हुसैन रायसीका, इंजिनियर मुस्तफा खान नई, खलील अहमद, अरसद वकील नीमका, मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद, प्रवक्ता कासिम मेवाती सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।
पूर्व सांसद हन्नान मौल्लाह
लगातार आठ बार तक सांसद रहे हन्नान मौल्लाह ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना करते हुऐ कहा मोदी सरकार के पास केवल जुमले हैं। चुनावों से पहले उन्होने किसानों को मजबूत करने कि बात कही थी लेकिन आज किसानों कि हत्या कि जा रही है। नरेन्द्र मोदी सरकार सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं। हमारी पार्टी मरहूम पहलू खान के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिये आखरी दम तक लड़ाई लडाई लडेगी।
डी राजा सांसद राज्य सभा
केरल से राज्य सभा सांसद डी राजा ने कहा कि हरियाणा, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार सहित जहां भी भाजपा कि सरकारे हैं वे सभी किसान विरोधी है। ये सरकारे गोरक्षक, बजरंग दल, आरएसएस आदि संगठनों के नाम के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। पहलू हत्या कांड के आरोपी खुले घूम रहे हैं। पहलू एक किसान था जो पशुपालन के लिये अपने घर खरीद कर गाय ला रहा था। उन्होने आरोप लगाया कि अभी तक हरियाणा और राजस्थान सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को कोई सहायता नहीं दी गई है। मृतक किसान के परिवार के आंसू पौंछने तक दोनों सरकारों का कोई नुमाईदा अभी तक नहीं आया। ये किसान के साथ नाइंसाफी है।
पूर्व सांसद ब्रिंदा करात
पूर्व सांसद ब्रिंदा करात ने कहा मोदी सरकार हिन्दू की राजनीति कर रही है। गौरक्षा के नाम पर किसानों को मार रही है। गोशालाओं में भूख से गाऐ मर रही हैं। उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर ये सब कुछ बर्दाश्त नहीं करेगी। उनकी पार्टी पहलू के परिवार के साथ है और जब तक पहलू खान को इसाफ नही मिल जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा।
पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद
पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद कहा कि सभी सामाजिक संगठन और नेता मिलकर लडना पडेगा तभी पहलू खान को इंसाफ मिल सकेगा। भाजपा सरकार गौरक्षा के नाम पर सांप्रदायिक घटनाओं व हिंसा को बढावा दे रही है। भाजपा शासित सरकारों में ये गौरक्षक फर्जी हैं, जो एक सुनियोजित षड़यंत्र करके देश के अमन व भाईचारे को तोडना चाह रहे हैं। पहूल मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी और राजस्थान की भाजपा सरकार का पहलू मामले में गैरजिम्मेदाराना रवैया रहा है।
उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार को चाहिये था कि पहलू के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार का पीडित परिवार को इंसाफ दिलाती लेकिन वहां कि सरकार पे पहले पहलू, उसके बेटों सहित करीब 14 लोगों के खिलाफ फर्जी गोतस्करी को मामला दर्ज किया और जो घायल थे उनको गिरफ्तार किया जबकी पहलू कि हत्या का मामला बाद में दर्ज किया गया और अभी तक राजस्थान पुलिस केवल पांच ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी है। भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमलों को किसी भी सुरत में बरदास्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि इसकी शिकायत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में उन्होने दे दी है। पहलू हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और सभी ग्याराह निर्दोष लोगों को तुरंत रिहा किया जाए। पहलू खान व उसके परिवार से छीनी गई गाय व उनके पैसों को तुरंत वापसी किया जाए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए। गैरकानूनी गौरक्षक दल कि चौकीयों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए
मेव पंचायत सदर शेर मोहम्मद
मेव पंचायत अलवर के सदर शेर मोहम्मद ने कहा कि पहलू के साथ मोदी सरकार नाइसांफी कर रहे हैं। मोदी जी को यह पता होना चाहिये कि जिस रायसीना हिल पर राष्ट्रपति भवन और संसद बना है वह मेवात की धरती है। मेवात के किसानों को गाय के नाम पर मारा जा रहा है। सबका साथ सबका विकास कि बात कि दी लेकिन आज उलटा अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है। मेव पचांयत इस मुद्दे को सबसे ज्यादा उठा रहे हैं हमनें गाय वापसी का आयोजन किया था और जिला कलेक्टर से भी मुलाकात की थी अब हम दुबारा गाय वापस करेंगे जिला कलेक्टर को हमें इसाफ चाहिए और हम लेकर रहेंगे।
संगठनों द्वारा सरकार के सामने रखी 6 मांगें
1. पहलू खान के परिवार को एक करोड़ रुपये और घायलों को 25 लाख रुपये दिए जाए
2. हरियाणा सरकार के द्वारा फ्री इलाज किया जाए
3. एक सरकारी नौकरी भी दी जाए
4. दोसियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए
5. मामले की विशेष जांच की जाए
6. जिन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज है तुरंत वापस लिया जाए
मुहिम रंग लाई, पहलू के परिवार को दी आर्थिक मदद
गोरक्षकों द्वारा अलवर के बहरोड में मारे गये किसान पहलू खान को इंसाफ दिलाने के लिये पिछले चार अप्रैल से उनके परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। नेता और सामाजिक लोगों ने मृतक पहलू खान के परिवार को संात्वना दो दी लेकिन किसी ने पीडित परिवार कि आर्थिक सहायता नहीं की। जिससे पीडित परिवार को नेताओं कि आवभगत पर काफी आथिक नुकसान हो गया। अमर उजाला ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था कि पहलू के परिवार को नेताओं कि आवभगत में करीब 80 हजार रूपये खर्च लेकिन आर्थिक मदद के नाम पर एक अठन्नी तक नहीं दी गइ। मृतक पहलू खान के बडे बेटे इरशाद ने बताया कि अमर उजला ने ही उनके आवाज को प्रमुखता से उठाया है ये उसी का नतीजा है कि अखिल भातरीय किसान सभा ने उनको तीन लाख रूपये कि आर्थिक मदद की है। पहलू कि 85 वर्षीय मां अंगूरी बेगम, बेटा इरशाद खान, आरिफ खान ने अमर उजाला और किसान सभा का धन्यवाद किया है।
दिल्ली मेव सभा ने अलग किया प्रदर्शन,्र प्रधान मंत्री कार्यलय को ज्ञापन सोंपा।
दिल्ली स्टेट मेव सभा के नेतृत्व मे मेव विकास सभा हापुड़, मेव युवा विकास मंच अलवर, अलहिन्द मेव तंजीम गाजियाबाद द्वारा जंतर-मंतर पर अलवर मे फर्जी गौरक्षको द्वारा किसान पहलू खान की हत्या के विरोध मे जंतर-मंतर पर विरोध धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन मे मेव समाज व मुस्लिम समाज के नेताओ एवं मुख्य लोगो ने भाग लिया। दिल्ली स्टेट मेव सभा के अध्यक्ष फिरोज़ खान, महासचिव इंजी भूरे खां उत्तर प्रदेश के गजरौला से हाजी अब्दुल सलाम गाजियाबाद से मौहम्मद कय्युम ,हापुड़ से हाजी मो रफीक डासना से हाजी शीनू प्रधान ,गुलावठी से अमीरुद्दीन मेवाती ,जयपुर से मो इस्लाम ,इंदौर से विजय सिंह जाटव एवं युवा नेता सद्दाम हुसैन अलवर ने भी धरना प्रदर्शन मे मौजूद लोगो को सम्बोधित किया। प्रदर्शन के बाद मेव सभा ने मांग पत्र का एक ज्ञापन प्रधान मंत्री कार्यलय को सोंपा।