Font Size
: अभी भी नेताओं का नहीं पसीजा दिल
: इस बार गांव के लोगों ने उगाही कर नेताओं को खिलाया मुर्गे का गोस्त
यूनुस अलवी
मेवात: मृतक पहलू को इंसाफ दिलाने और उनके परिवार को सांत्वना देने के नाम पर आये दिन गांव जयसिंहपुर पहुंच रहे नेताओं के खर्चे का भार अब गांव के लोगों सिर आन पडा है। रविवार को मृतक पहलू के निवास पर हुई जनसभा में करीब दो हजार लोग जुटे। इस जनसभा में नूंह से विधायक जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक अजमत खां, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव इब्राहीम इंजिनियर, जमियत उलमा ए हिंद के कई बडे पदाधिकारी, केरल के पूर्व विधायक कृष्णा प्रशाद, मध्यप्रदेश से पूर्व विधायक और किसान नेता डा0 सुनीलम सहित सैंकडों छोटे बडे नेताओं सहित करीब दो हजार लोग इक्टठे हुऐ। जनसभा 11 बजे से करीब 3 बजे तक चली।
इस मौके पर नेताओं ने लंबे-लंबे और लक्षेदार भाषण भी दिये। जमियत और किसान सभा ने मृतक परिवार को सहायता देने का पूरा भरोसा भी दिया लेकिन मेवात से गये विधायक और नेताओं ने इंसाफ दिलाने कि बात तो कि लेकिन सहायता के नाम पर एक फूटी कोडी देने का ऐलान तक नहीं किया। पहलू के परिवार कि कमजोर हालत को देखते हुऐ।
गांव के सरपंच इम्तियाज खान और मोलवी इलयास ने गांव के प्रमुख लोगों से चंदा उगाई कर जनसभा में पहुंचने वाले सभी लोगों को मुर्गे के गोस्त के साथ खाने का इंतजाम किया। गांव जयसिंहपुर के सरपंच इम्तियाज ने बताया कि रविवार को महमानों और नेताओं के खाने पर उनका करीब 70 हजार रूपये एक ही दिन में खर्च हो गया। उन्होने गांव के लोगों से पैसे उगाकर खाने का इंतिजाम किया। उनहोने बताया कि किसी भी नेता या विधायक ने इसमें एक पैसा का भी हाथ नहीं बटाया।