Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: रामगढ (अलवर) से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा अखबारों और टीवी चैनल कि डिबेटों में मेवात कि पूरी मेव मुस्लिम समाज को अपराधी, गोहत्यारा कहे जाने पर मेव पंचायत ने उनके खिलाफ कडा रूख अपनाते हुऐ विधायक को पागल तक करार दे दिया है। मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद ने कहा कि विधायक ज्ञानचंद आहूजा जिस तरीके से अनाप-शनाप ब्यान मेव समाज के खिलाफ दे रहे हैं उससे तो यही लगता है कि वह पागल हो गये हैं।
विधायक को तुरंत बरखास्त कर उनको पागल खाने में भर्ती किया जाऐ। अगर सरकार इसका खर्च वहन नहीं कर सकती तो मेव पंचायत विधायक के इलाज का सारा खर्च उठाने का तैयार है। शेर मोहम्मद का कहना है कि विधायक आहुजा कई दिनों से अखबार और टीवी चैनल कि डिबेट में मेव समाज को अपराधी बता कर मेवात के हिंदु-मुस्लिम भाईचारे को तोडने, आपस में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। जो समाज के लिये ठीक नहीं हैं।