11 किलोमीटर के लम्बे रोड शो में मोदीमय दिखा सूरत

Font Size

ढाई घंटे में पूरा हुआ रोड शो 

पिंक टी-शर्ट में 90 महिला बाइकर्स ने उन्हें एस्कॉर्ट किया

25 हजार बाइक पर 50 हजार लोग मोदी के पीछे चले

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सूरत में भव्य रोड शो किया. इस रोड शो में पीएम ने सूरत हवाईअड्डे से सर्किट हाउस तक का सफर तय किया. 11 किलोमीटर के इस लंबे रोड-शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. यह रोड शो ढाई घंटे में पूरा हुआ। इसमें कई जगह महिलाओं की रंगोलियां भी नजर आईं। पीएम ने रोड के दोनों तरफ खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बताया जाता है कि रोड शो के दौरन पिंक टी-शर्ट में 90 महिला बाइकर्स ने उन्हें एस्कॉर्ट किया जबकि 25 हजार बाइक पर 50 हजार लोग मोदी के पीछे चले। खबर है कि मोदी दो दिन गुजरात में ही रहेंगे।

मोदी के रोड शो की ख़ास बातें : 

– पीएम मोदी का यह रोड शो करीब तीन घंटे तक चला.

– पीएम शाम करीब 6.30 बजे सूरत हवाई अड्डे पहुंचे.

– रोड शो के बाद पीएम सर्किट हाउस पहुंचे, रात में यहीं ठहरेंगे.

– सोमवार को मोदी 400 करोड़ की लगत से बने किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी  हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उदघाटन करेंगे।

 

– मोदी इच्छापुर गांव में हीरा बोर्से एसईजेड जाएंगे, जहां वे एक हीरा पॉलिशिंग यूनिट का भी उद्घाटन करेंगे।

 

-इस रोड शो में 12 किलोमीटर लंबी साड़ी पर सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है.

 

-मुस्लिम परिवार के लोग भी काफी संख्या में उन्हें देखने आये. लोगों की संख्या बढ़ती गयी. पुलिस सुरक्षा का बंदोबस्त बहुत जबरदस्त रहा.

 

-लोगों में काफी उत्साह दिखा , सभी पीएम की एक झलक पाना चाहते थे. जगह जगह देशभक्ति के गाने बजाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया जा रहा था .

 

-पीएम की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे. सड़क के दोनों तरफ लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था की गयी थी .

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page