पहलू की हत्या दुखद है, पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Font Size

आरोपी तुरन्त गिरफ्तार हों: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

यूनुस अल्वी
मेवात: कथित गोरक्षकों द्वारा राजस्थान के बहरोड में मेवात के जयसिंहपुर निवासी पहलू खान की हत्या किये जाने 14 दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद शादीलाल बत्रा, कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद सहित कई नेता और पूर्व विधायक शुक्रवार को मृतक के परिवार को सांत्वना देने गांव जयसिंहपुर पहुंचे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने मृतक पहलू खान के बेटे इरशाद और आरिफ खान से घटना के हालातों की जानकारी ली। वहीं हुड्डा ने पहलू खान की हत्या को दुखद घटना बताया और पीडित परिवार को हर संभव सहायता करने की बात कही। उन्होंने राजस्थान कि भाजपा सरकार से मांग करते हुऐ कहा कि ऐसे आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाए जाए। उन्होंने कहा गाय पालने का सभी को अधिकार है गाय पर किसी एक धर्म का हक नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहलू के मामले को पहले दिन से ही उठा रही है। लोकसभा और राज्यसभा में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की आवाज राहुल गांधी, गुलामनबी आजाद और कई संासदों ने उठाई है। जब तक पीडित परिवार को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस पार्टी पहलू के हक कि आवाज को उठाती रहेगी। राज्यसभा सांसद शादी लाल बतरा ने कहा कि जैसे ही उनको पता चला तो उन्होने तुरंत इस मामले को राज्यसभा में उठाया।
 
इस मौके पर पूर्व मंत्री आफताब अहमद, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, पूर्व विधायक अजमत खां, पूर्व मुख्यसंसदीय सचिव जलेब खां, महताब अहमद, बुरहान खान, शाहिद पतेरिया, डीके, मकसूद शिकरावा, मुबारिक मलिक, अखतर चंदेनी सहित काफी कांग्रेस नेता मौजूद थे।

You cannot copy content of this page