पहलू के नाम पर पीड़ित परिवार के साथ हो रही है राजनीति

Font Size

पीडित परिवार को एक अठन्नी तक नहीं दी किसी ने

मृतक पहलू के परिवार का नेताओं कि आवभगत पर करीब 80 हजार रूपये खर्च हो चुका हैं

 
 
यूनुस अल्वी
मेवात: तथाकथित गोरक्षकों द्वारा राजस्थान के बहरोड में मारे गए पहलू खान की मौत पर राजनेता अपनी राजनीति कर रहे हैं। पीडित परिवार को राजस्थान, व हरियाणा सरकार से अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है। वैसे पीडित परिवार को सांत्वना देने के लिये स्थानीय नेताओं से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद तक पहुंच गए हैं लेकिन पीड़ित परिवार को सहायता के नाम पर अभी तक किसी भी नेता ने अठन्नी तक नहीं दी है। बल्की नेताओं कि आवभगत में लाखों रुपए पीड़ित का खर्च हो चुके हैं। 
 
   पहलू खान कि अलवर के बहरोड में पहली अप्रैल को कुछ गोरक्षकों ने हत्या कर दी थी तथा उसके दो बेटों सहित कई गोपालकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था तथा उनसे गाय, मोबाईल और पैसे भी लूट लिये थे। पहलू खान की मौत के बाद के उसके परिवार को सांत्वना देने के लिए पिछले 11 दिन से नेताओं का तांता लगा हुआ है। पहलू खान के बच्चों को सांत्वना देने के लिए अब तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी नवीन जयहिंद, इनेलो विधायक जाकिर हुसैन, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, पूर्व विधायक अजमत खान, पूर्व संसदीय सचिव जलेब खान, मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद हन्ना मोल्लाह, जमिये उलमा हिंद के राष्ट्रीय सचिव मोलाना हकमुद्दीन, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, मामन खां इंजिनियर, ऐजाज एहमद, अखतर हुसैन काटपुरी, सहाब खां पटवारी, इंब्राहीम इंजिनियर आदि नेताओं के अलावा शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य सभा सांसद शादी लाल बतरा, पूर्व मंत्री कृष्ण हुड्डा सहित काफी नेता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच चुके हैं।
 
   सांत्वना देने के नाम पर आने वाले नेताओं ने जहां पीडित परिवार को बांध कर रखा हुआ है वहीं  नेताओं कि आवभगत में पीडित परिवार करीब एक लाख रुपया खर्च कर चुका है लेकिन अभी तक किसी भी नेता ने पीड़ित परिवार को सहायता के नाम पर एक अठन्नी तक नहीं दी है। जिसकी वजह से पीड़ित परिवार अपने आपको असहाय महसूस कर रहा है। 
 

क्या कहता है पहलू का बेटा

मृतक पहलू के बेटे  इरशाद ने बताया कि पिता की मौत के बाद उनका परिवार पहले ही परेशान है। आर्थिक तंगी से झूझ रहा है। हर रोज नेता सांत्वना देने आते हैं। उनके लिये जो टेंट आदि का खर्चा होता है वह उनको ही वहन करना पडता है। उनका लगता है कि नेता यहां आकर केवल राजनीति कर रहे हैं और उनको एक मोहरा बनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि सहायता के नाम पर आज तक किसी भी नेता ने एक पैसा नहीं दिया है बल्कि नेताओं कि आवभगत में उनका करीब 80 हजार रूपये खर्च हो चुका है।
 
जमीयत उलमा हिंद ने दिया भरोसा
   जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय सचिव मौलाना हकीमुद्दीन दो दिन पहले पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। इस मौके पर उन्होने भरोसा दिलाया कि मृतक पहलू के एक लड़का और एक लड़की की शादी नहीं हुई है उनकी शादी का खर्चा लूटी गई गाया का खर्च, घायलों के इलाज का खर्च और कानूनी सहायता पर वकील के आने का खर्च जमीयत उलमा-ए-हिंद उठाऐगी।
 
सरकार, प्रशासन और भाजपा नेताओं ने पीडित परिवार कि सुध तक नहीं ली
 पहलू हत्या कांड को करीब 14 दिन गुजर गये हैं। लेकिन अभी तक भापजा का कोई नेता यहां तक कि पुनहाना से विधायक रहीश खान और प्रशासन का कोई अधिकारी मृतक पहलू खान के परिवार को सांत्वना देने तक नहीं पहुंचा है। जिसकी वजह से पीडित परिवार और आम लोगों में सरकार और भाजपा के खिलाफ भारी रौष है।

You cannot copy content of this page