सकूनत प्राईवेट अस्पताल पर गलत आप्रेशन करने का आरोप 

Font Size

: पीड़ित ने पुलिस, सिविल सर्जन और मुख्यमंत्री से शिकायत से की शिकायत 

: पेट में दर्द होने के बाद शकूनत अस्पताल पुन्हाना में हुई थी भर्ती

: पिछले 15 दिन से महिला का नहीं रूक रहा है पेशाब 

: पुलिस जांच में जुटी

: डिप्टी सिविल सर्जन ने ऑपरेशन का अस्पताल के संचालकों से दो दिन में मांगा रिकॉर्ड 

 

यूनुस अलवी

 
मेवात:     गांव डूडोली निवासी एक आदमी ने उसकी औरत का एक प्राईवेट अस्पताल पर गलत ऑपरेशन किये जाने पर डाक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कि मांग को लेकर पुलिस, मेवात के सिविल सर्जन और मुख्यमंत्री को लिखित शिकयत भेजी है। पुलिस ने मामले कि गंभीरता को देखते हुऐ सिविल सर्जन ने ऑपिनियन मांगी है वहीं मेवात के डिप्टी सिविल सर्जन ने अस्पताल के संचालकों से ऑपरेशन से संबंधित दो दिन में रिकोर्ड तलब किया है।  उधर अस्पताल के संचालक ने माना कि ऑपरेशन उनकी ही अस्पताल में किया गया है लेकिन डाक्टरों कि तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।
 
गांव डूडौली निवासी पीड़ित खुर्शीद पुत्र नूर मोहम्मद ने बताया कि 16 मार्च को उसकी पत्नी मुबीना के पेट में दर्द हुआ था। जिसका इलाज कराने के लिए वह उसे पुन्हाना के सकूनत अस्पताल में लेकर लाया। अस्पताल के संचालक सलीम खान ने उसको बताया कि मुबीना की बच्चेदानी में संक्रमण है जिसका ऑप्रेशन करना पडेगा। ऑप्रेशन की बात सुनकर वह अलवर या पलवल में अच्छी अस्पताल में ले जाने लगा तो सकूनत अस्पताल के संचालक सलीम और सकूनत ने कहा कि हो सकता है ऑपरेशन कि जरूरत ही ना पडे वह यहीं पर इलाज कर देगें। उसके बाद मुबीना को 16 मार्च को अस्पताल में भर्ती कर लिया। उन्होने बताया कि जब उसकी पत्नि कि हालत ज्यादा खराब होने लगी तो उसने डाक्टरों से अपनी पत्नि को ले जाने के लिये कहा तो 
 
सकूनत अस्पताल के संचालक सलीम और उसकी पत्नि सकूनत नेे कहा कि इसका आप्रेशन हम ही कर देंगे। जिसके बाद मुबीना का आप्रेशन कर दिया। उन्होने बताया कि ऑपरेशन के वक्त सलीम और उसकी पत्नि सकूनत भी थी जिनके हाथों में औजार थे लेकिन उसको बाद में पता चला कि सकूनत और सलीम के पास ऑपरेशन कि कोई डिगरी नहीं हैं। खुरशीद ने बताया कि ऑप्रेशन के बाद से ही मुबीना की हालत खराब होने लगी। ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नि के अपने आप पैशाब आने लगा जिसकी शिकायत उसने अस्पताल के संचालकों से की लेकिन उन्होने पैसे लेने के बाद मुबीना का आगे इलाज करने से साफ मना कर दिया और उसे जबरजस्ती 25 मार्च को डिस्चार्ज कर दिया। 
 
पीडित खुरशी का कहना है कि उसके बाद वह अपनी पत्नि मुबीना को इलाज के लिये अलवर और पलवल ले गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मुबीना का ऑपरेशन करने वाले डाक्टरों ने लापरवाही बर्ती है जिससे मुबीना के पेशाब की थैली में छेद हो गया है। जिसके जिम्मेदार मुबीना का आप्रेशन करने वाले डाक्टर है। उसके बाद उसने सारे मामले कि जानकारी सकूनत अस्पताल के संचालक सलीम और उसकी पत्नि सकूनत को दी लेकिन उन्होने दुबारा से उसकी पत्नि का इलाज करने से मना कर दिया। पीडित का कहना है कि सकूनत अस्पताल के डाक्टरों कि लापरवाही कि वजह से उसका अब तक करीब तीन लाख रूपये नाजायज खर्च हो चुके हैं। जब उसने जानकारी हांसिल की तो उसे पता चला कि सकूनत अस्पताल के संचालकों के पास आप्रेशन करने की योग्यता नहीं है। अस्पताल के संचालक पति-पत्निं ने षडयंत्र रच कर एंव रूपये ऐंठने की नियत से मेरी पत्नी की जिंदगी के साथ खिलवाड किया है। उसकी पत्नि मुबीना की हालत नाजुक बनी हुई। 

————————-

क्या कहते हैं शमशुद्दीन, सिटी चौकी प्रभारी पुन्हाना ? 

 
 पुन्हाना सिटी चौकी प्रभारी शमशुद्दीन ने बताया कि सकूनत अस्पताल के संचालकों पर गलत ऑपरेशन करने के मामले कि शिकायत मिल चुकी है। जिस पर डाक्टरों के सहयोग से जांच चल रही है, जांच पूरी होने के साथ ही दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर दी जाएगी।
——————————————–

क्या कहते डिप्टी  सिविल सर्जन ? 

 
 मेवात के डिप्टी सिविल सर्जन एसके कौशिक ने बताया कि उनके पास सीएम विंडो और पीडित लोगों कि तरफ से शिकायत मिल चुकी है। वहीं पुलिस की ओर से ऑपिनयन दिये जाने कि रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है। उन्होने बताया कि फिलहाल अस्पताल के संचालकों से मुबीना के ऑपरेशन से संबंधित जानकारी और ऑपरेशन करने वाले डाक्टरों कि दो दिन में जानकारी मांगी गई है। उन्होने बताया कि सारे प्रकरण कि गहराई से जांच कि जाऐगी और दोषी पाऐ जाने पर अस्पताल और उसके संचालकों के खिलाफ कडी कार्रवाई कि जा सकती है।
——————————————

क्या कहते हैं अस्पताल के संचालक ? 

 
 सकूनत होस्पीटल पुन्हाना के संचालक सलीम खान ने माना कि मुबीना का ऑपरेशन उनके ही अस्पताल मेंं किया गया है लेकिन उन्होने इस बात से इंकार किया कि ऑपरेशन उसने और उसकी पत्नि ने किया है तथा कोई लापरवाही बर्ती गई है। उन्होने कहा कि ऑपरेशन क्वालीफाईड डाक्टर ने किया है।
सकूनत प्राईवेट अस्पताल पर गलत आप्रेशन करने का आरोप  2

You cannot copy content of this page