Font Size
भोपाल : भोपाल स्तिथ महत्वपूर्ण अस्पताल एम्स में व्याप्त अव्यवस्था व असुविधाओं के खिलाफ वहां के छात्रों ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के समक्ष प्रदर्शन किया. शनिवार को यहां एम्स भवन से बाहर निकलते वक्त प्रदर्शन कर रहे लोगों में से किसी व्यक्ति ने उनपर स्याही फेंक दी।
बताया जाता है कि उनपर स्याही एम्स के प्रवेश द्वार पर उस वक्त फेंकी गई जब वह कार में बैठ कर वहां से रवाना हो रहे थे। उस वक्ता बारिश भी हो रही थी और प्रदर्शन के कारण अफरातफरी मची हुई थी जबकि मंत्री के वाहन को छात्र घेरे हुए थे।
स्याही की कुछ बूंदे नड्डा के कुर्ते पर पड़ीं। स्याही फेंकने वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।