जहटाना की आंगनवाडी वर्कर से गांव के पंच ने किया दुर्वव्यवहार, पुलिस जांच में जुटी

Font Size

आगंनवाडी के कार्य में बांधा डालने के साथ वर्कर को जान से मारने की धमकी देने का मामला

यूनुस अलवी

 
मेवात: उपमंडल के गांव जहटाना गांव के एक दबंग युवक द्वारा आगंनवाडी के कार्य में बांधा डालने के साथ वर्कर को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की वर्कर ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कि शिकायत पिनगवां पुलिस से कि है। वहीं पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है। 
 
  गांव जहटाना कि आंगनवाडी वर्कर सविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव आंगनवाडी वर्कर के पद पर कार्यरत है और गांव के स्कूल के साथ आंगनवाडी केंद्र को चलाती है। 22 मार्च को वह अपनी हैल्पर गीता के साथ रोजाना की तरह ही आंगनवाडी केंद्र में आने वाले बच्चों के लिए पोषाहार के लिए राशन बना रही थी कि अचानक गांव का ही अयुब पुत्र शेर मोहम्मद केंद्र पर आया और मेरे साथ दुर्वव्यहार करते हुए राशन से भरे हुए भगोने से उठा ले गया और मुझे जाते-जाते धमकी देकर गया कि तुझे जान से मार दूंगा। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर स्कूल के मुख्याध्यापक सहित स्टाफ भी मौजूद था। सविता ने बताया कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे अयुब पुलिस में कार्रवाई करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है और अयुब ने अभी तक राशन के भगोने को भी नहीं लौटाया है। अयुब गांव की पंचायत का पंच है और दबंग किस्म का व्यक्ति है। जिससे मुझे डर के माहौल में रहना पड रहा है। मेरे साथ कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है।
 
 
कमला देवी, सुपरवाईजर महिला एंव बाल विकास विभाग पुन्हाना का कहना है कि वर्कर सुनिता द्वारा दी गई शिकायत पर गांव में जाकर जांच करते हुए स्कूल के मुख्याध्यापक व लोगों से बात की गई तो घटना सच्ची पाई गई है। जिसको लेकर उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया है।
 
 
कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी पिनगवां ने बताया कि सुनिता द्वारा दी गई शिकायत पर जांच की जा रही है। जाँच पूरी होने होने के साथ ही उचित कार्रवाई करते हुए दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दी जाएगी।
 

You cannot copy content of this page