मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में झज्जर पुलिस

Font Size

क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को एस पी सतीश बालन का निर्देश

गुमशुदा व लापता लोगों को तलाशने के लिए डीएसपी की देखरेख में बनेगी टीम 

दो से अधिक अपराध करने वालों का होगा फोटो सहित पूरा ब्योरा तैयार 

सौरभ धनखड़

झज्जर :  मंगलवार सात मार्च को झज्जर के पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधको , चौकी प्रभारियों , सभी थाना के मुंशियों व जांच अधिकारियों सहित अपराध जांच शाखा झज्जर व बहादुरगढ़ के प्रभारियों की बैठक ली गई ।  श्री बालन ने बैठक में सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि जिला में अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर हर सम्भव कड़े कदम उठाए जाएं । उन्होंने आमजन की सुरक्षा को सुनिशित करने तथा अपराधों की रोकथाम करते हुए वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया  ।

 

बैठक में एस पी ने थानों में दर्ज संगीन किस्म के लंबित मामलो की वर्तमान स्थिति की एक-एक करके समीक्षा की । अज्ञात व अनसुलझे लंबित मामलो पर गहनता से कार्रवाई करके उनको जल्द से जल्द सुलझाने व दोषियों को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया । उन्होंने सभी थाना प्रबन्धको व चौकी प्रभारियों को किसी भी प्रकार के अपराधिक मुकदमों में गिरफ्तार किये गए दोषियों /आरोपियों की फोटो सहित पूरी जानकारी एकत्रित कर सुरक्षित रखने का  निर्देश दिया । दो से अधिक अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों/दोषियों की हिस्ट्रीशीट बनाई जाए । दोषियों /आरोपियों संबंधी रिकॉर्ड को सुरक्षित व अपडेट रखा जाए । उन्होंने थाना स्तर पर गंभीर व संगीन किस्म के मामलों के वांछित दोषियों की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया  ।
उन्होंने कहा कि किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत पर तत्परता से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कार्रवाई की जाए। शिकायत पर भलीभांति प्राथमिक जांच के बिना किसी भी व्यक्ति को नाजायज तंग न किया जाये । कोई भी शिकायत अथवा मामला बिना किसी कार्रवाई के लंबित न रहे ।  जिला के सभी पुलिस अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं से फोन पर संपर्क करके फीडबैक लेने का भी निर्देश दिया ।

उन्होंने बताया कि वे स्वयं  तथा एएसपी शशांक कुमार सावन भी तिदिन शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर फीडबैक लेते हैं । उन्होंने सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को झगड़े अथवा जानलेवा हमले के मामले की सूचना पर तुरंत मौका पर पहुंच कर फोटोग्राफी कर उचित व निष्पक्ष कार्रवाई करने तथा मामले के असल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिया । वांछित आरोपियों /अपराधियों को गिरफ्तार करने के संबंध में  एसपी  ने कहा कि मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों , बेल जंपर , पैरोल जंपर तथा उद्घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाए। 

 
अकेड़ी मदनपुर पम्प हाउस या अन्य किसी भी स्थान से किसी अज्ञात की डैड बॉडी की सूचना पर गहनता से कार्रवाई करने की बात की  । आसपास के जिलों व थानों में दर्ज गुमशुदा एवं लापता लोगों के मामलों की छानबीन करके अज्ञात मृतक की पहचान के प्रयास किए जाएं । उन्होंने गुमशुदगी व लापता लोगों के संबंध में जिला के किसी भी थाना में दर्ज मामले की कार्रवाई डीएसपी स्तर के अधिकारी की देखरेख में करने का निर्देश दिया  । बैठक में एसपी बी सतीश बालन द्वारा बहादुरगढ़ शहर थाना में दर्ज हुड्डा के प्लाट आवंटन के 94 मामलों की गहनता से जांच पड़ताल के लिए डीएसपी बहादुरगढ़ की देखरेख में एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया । जिसमें गलत जानकारी देकर प्लॉट लेने के मामलों की जांच पड़ताल करके दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

 

इस अहम् बैठक में एएसपी शशांक कुमार सावन (प्रशिक्षणाधीन), डीएसपी झज्जर राजीव कुमार , डीएसपी बहादुरगढ़ भगत राम , डीएसपी मुख्यालय झज्जर हंसराज , डीएसपी साल्हावास दलजीत सिंह तथा जिला के सभी थाना प्रबंधक व चौकियों के प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी  मौजूद थे  ।                         

You cannot copy content of this page