हरियाणा विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू

Font Size

चंडीगढ़ :  हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के आज दूसरे दिन विधायक डॉ0 अभय सिंह यादव, डॉ. पवन सैनी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू की। श्री यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के पानी की समस्या के समाधान के लिए उठाएं कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने दक्षिण हरियाणा के लिए पेयजल व सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 143 करोड़ रुपये की योजना बनाकर कई सालों से बंद पड़ी उठान सिंचाई प्रणाली का पुर्नवास कर उसमें सुधार लाया जा रहा है।

 

इसके अतिरिक्त, सरकार द्वारा पश्चिम यमुना कैनाल, जवाहर लाल नेहरू कैनाल की पानी ले जाने की क्षमता बढ़ाने के लिए भी 2000 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है।
उन्होंने सरकार की बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रशंसा की और इन्हें सुव्यवस्थित ढंग से लागू किया जाना चाहिए। प्रदेश में सभी क्षेत्रों की मिट्टी की जांच का परिणाम आने पर यह सहज रूप से पता चल जाएगा कि किस क्षेत्र में पैदावार लेना लाभपद होगा। इसी प्रकार, विधायक पवन सैनी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

You cannot copy content of this page