थलसेना में नियुक्ति परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक, परीक्षा रद्द, 18गिरफ्तार

Font Size

ठाणे: भारतीय थलसेना में तृतीय स्तर के कुछ पदों पर नियुक्ति सम्बन्धी परीक्षा के प्रश्न-पत्र महाराष्ट्र और गोवा में लीक होने का मामला सामने आने के बाद आज परीक्षा रद्द कर करने की खबर है. थलसेना भर्ती बोर्ड की ओर से यह परीक्षा आयोजित की गई थी। सुचना है कि ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने कल रात से अब तक महाराष्ट्र और गोवा से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है .

बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर प्रश्न-पत्र लीक में शामिल होने का आरोप है. ठाणे पुलिस के अनुसार पूछताछ के लिए 350 छात्रों को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

थलसेना के सूत्रों का कहना है कि काम्पटी, नागपुर, अहमदनगर, अहमदाबाद, गोवा और किर्की सहित कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि सैनिक लिपिक, स्ट्रॉंगमैन और ट्रेड्समैन सहित कई पदों के लिए देश के 52 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.  सूत्रों ने बताया कि थलसेना ने आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं और छानबीन के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अन्य केंद्रों पर भी परीक्षाएं रद्द किए जाने की संभावना है.

 

मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया है कि कोचिंग सेंटरों के लिए काम करने वाले कुछ लोगों ने अभ्यर्थियों को कथित तौर पर प्रश्न-पत्र लीक किए. अभ्यर्थियों से प्रश्न-पत्र के लिए कथित तौर पर दो-दो लाख रूपए देने पड़े. ठाणे के एक आला पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसमें थलसेना कर्मियों के भी शामिल होने की आशंका प्रबल है.

 

प्रश्न पत्र लीक होने की खबर मिलने पर ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक, पुणे और नागपुर में कई जगहों और गोवा में भी कुछ जगहों पर छापेमारी की है.

You cannot copy content of this page