सीबीएसई बोर्ड के वेतनमान को लागू कराने की मांग

Font Size

अमेटी स्कूल के कर्मचारियों का धरना 8वें दिन भी जारी

गुडग़ांव (अशोक) : सैक्टर 46 स्थित अमेटी इंटनरनेशनल स्कूल के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 8 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वीरवार को भी उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहा। स्कूल प्रबंधन कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। वीरवार को श्रमिक संगठन एटक के कामरेड अनिल पंवार धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और धरने का समर्थन करते हुए धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल प्रबधन कर्मचारी यूनियन से बातचीत करे और विवाद का समाधान करे, नहीं तो एटक संगठन की सभी यूनियनें गेट पर आएगी और यह आंदोलन और अधिक तेज हो जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की ही होगी।

 

उन्होंने श्रम विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी भी कर्मचारियों की मांगों को मनवाने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। शीघ्र ही उपायुक्त के समक्ष कर्मचारियों की मांगों को रखा जाएगा और उनसे आग्रह किया जाएगा कि वह मामले में हस्तक्षेप कर मामले को निपटवाएं।

 

श्रमिक नेताओं कामरेड, मुरली कुमार, रामनिवास, विक्रम आदि ने भी संबोधित किया। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे। गौरतलब है कि स्कूल के कर्मचारी सीबीएसई बोर्ड के वेतनमान को लागू कराने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन को भी आदेश दिए हुए हैं कि कर्मचारियों को बोर्ड के निर्धारित वेतनमान दिए जाएं, लेकिन प्रबंधन ने बोर्ड के आदेशों की भी अवहेलना की है।

You cannot copy content of this page